पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं अभी भी कई पर्यटक स्थल और बिहार के संग्रहालय खुले हुए है. जहां लोग घूमने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संग्रहालय प्रशासन की ओर से क्या कुछ व्यवस्था की गई है. इसका जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम बिहार म्यूजियम पहुंची, तो देखा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी गाइडलाइंस का पालन पूरी तरीके से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल में 260 हैं खाली
बता दें कि बिना मास्क के किसी को म्यूजियम में एंट्री नहीं दी जा रही है. हाथों को सैनिटाइज करवाकर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही म्यूजियम में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. पटना म्यूजियम में भी कुछ इसी प्रकार व्यवस्था की गई है. साथ ही टिकट काउंटर के बाहर गोल घेरे बनाए गए हैं ताकि यदि लोगों की संख्या बढ़ी तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
वहीं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल कॉलेज कोचिंग बंद कर दिए गए हैं. संग्रहालय कब तक बंद होंगे यह जानने के लिए हमने बिहार संग्रहालय के निदेशक से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. जिस कारण से वह होम आइसोलेशन है. म्यूजियम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार का आदेश आने के बाद ही म्यूजियम को बंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - पटना में वैक्सीनेशन की क्या है पूरी सच्चाई, पढ़ें यह रिपोर्ट
हालांकि, म्यूजियम प्रशासन की तरफ से एक समय में अधिकतम 200 लोगों को ही एंट्री देने की व्यवस्था की गई है. यदि लोगों की संख्या बढ़ती है तो लोगों को गेट पर ही रोक दिया जाता है. लेकिन अभी के समय में काफी कम संख्या में लोग म्यूजियम पहुंच रहे हैं. 100 से 120 लोग काफी मुश्किल से ही पहुंच रहे हैं.
संग्रहालय में कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन
वहीं, बात करें अगर पटना म्यूजियम की तो अपर निदेशक ने बताया कि लोग काफी जागरूक हुए हैं. म्यूजियम में काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन फिर भी संग्रहालय में सभी सावधानियों को बरता जा रहा है. गैलरी में लोग काफी संख्या में एक जगह एकत्रित ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके लिए म्यूजियम कर्मी गैलरी में तैनात रहते हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हैं.
यह भी पढ़ें - NMCH का कारनामा: मरीज को चढ़ा दिया मिनरल वाटर
बढ़ते संक्रमण पर विभाग करें विचार
अपर निदेशक का कहना है कि म्यूजियम प्रशासन ने तो अपनी तरफ से तैयारी पूरी रखी है लेकिन जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है. इस पर विभाग को विचार करना चाहिए और जल्द ही कोई फैसला भी लेना चाहिए. क्योंकि म्यूजियम पूरी तरह से वातानुकूलित है. ऐसे में अगर कोई एक संक्रमित व्यक्ति भी म्यूजियम पहुंचा तो काफी लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. अब देखना यह है कि विभाग और बिहार सरकार कब तक इसे बंद करने का फैसला लेती है या फिर ऐसे ही संक्रमण को बढ़ने का न्योता देती है.