पटना: बिहार के खनन मंत्री जनक राम (Bihar Mining Minister Janak Ram) ने विधान परिषद में केंद्र सरकार की नई खनन नीति की चर्चा की और कहा कि नई खनन नीति के कारण ही बिहार के जमुई के सोनो प्रखंड में सोने की खान (Gold Reserves in Jamui) होने का संभावना व्यक्त की गई है. जॉलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया बिहार में इस पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सोने और खनिज का भंडार, अर्थव्यवस्था को लगने वाले हैं पंख
बिहार में खनिज के भंडार की संभावना: मंत्री जनक राम ने कहा कि सर्वे के अनुसार बिहार में क्रोमियम का भंडार औरंगाबाद, पोटाश का गया और कोयला का कहलगांव में होने की संभावना है, जो लोकसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल के सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा है, जिससे स्पष्ट है कि बिहार में कई जिलों में खनिज के भंडार के संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
''बिहार में जिस तरह खनिज की खोज की जा रही है, कई जिलों में कई तरह के खनिज पदार्थ मिलने की संभावना दिख रही है. इससे बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां भी आएगी. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है कि 5 ट्रिलियन डॉलर के अर्थव्यवस्था का उसमें बिहार का भी योगदान रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग इन सभी चीजों पर नजर रख रही है और उम्मीद है कि बिहार खनिज पदार्थ मिलने वाले राज्यों की श्रेणी में भी शामिल होगा.''- जनक राम, खनन एवं भूतत्व मंत्री, बिहार सरकार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP