ETV Bharat / state

बिहार सैन्य पुलिस AIG अरविंद ठाकुर को किया गया सम्मानित, गोरखा समाज ने भेट किया प्रशस्ति पत्र

बिहार सैन्य पुलिस एआईजी अरविन्द ठाकुर को गोरखा समाज सेवा समिति की ओर से कोरोना के समय बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हे प्रशस्ति पत्र भेट किया गया.

AIG honored
AIG का सम्मान
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 3:21 PM IST

पटना: गोरखा समाज सेवा समिति की तरफ से कोरोना वायरस के मुश्किल दौर मे लॉकडाउन से लेकर अभी तक जरुरतमंदों की मदद की जा रही है. नीस्वार्थ सेवा करने और गोरखा समाज सेवा समिति का साथ देने के लिए अध्यक्ष सूरज थापा ने बिहार सैन्य पुलिस एआईजी अरविंद ठाकुर को सम्मानित किया गया. समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र भेट दिया गया.

अधिकारियों का सम्मान
बता दें कि गोरखा समाज की तरफ से करोना महामारी के दौरान लगातार अच्छे कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. गोरखा समाज का मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से ही हम पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से कर पाते हैं. साथ ही किसी कार्य को अंजाम तक है पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका होती है.

इनकी रही मौजूदगी
एआईजी अरविंद ठाकुर के हांथो से पुलिस मुख्यालय के कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं, इस मोके पर सिपाही डुम बहादूर थापा, सिपाही रुपेश प्रधान, सिपाही मनी राम गिरी, सिपाही अरविंद राना, सिपाही रोशन गुरुंग, सिपाही सोमलाल, श्रेष्ठ परिचारी अविनाश कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर संस्थापक विवेक ठकुरी और समाज सेवी-मोहन कुमार, मीना छेत्री, गुड़िया थापा मौजूद रही.

पटना: गोरखा समाज सेवा समिति की तरफ से कोरोना वायरस के मुश्किल दौर मे लॉकडाउन से लेकर अभी तक जरुरतमंदों की मदद की जा रही है. नीस्वार्थ सेवा करने और गोरखा समाज सेवा समिति का साथ देने के लिए अध्यक्ष सूरज थापा ने बिहार सैन्य पुलिस एआईजी अरविंद ठाकुर को सम्मानित किया गया. समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र भेट दिया गया.

अधिकारियों का सम्मान
बता दें कि गोरखा समाज की तरफ से करोना महामारी के दौरान लगातार अच्छे कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. गोरखा समाज का मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से ही हम पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से कर पाते हैं. साथ ही किसी कार्य को अंजाम तक है पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका होती है.

इनकी रही मौजूदगी
एआईजी अरविंद ठाकुर के हांथो से पुलिस मुख्यालय के कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं, इस मोके पर सिपाही डुम बहादूर थापा, सिपाही रुपेश प्रधान, सिपाही मनी राम गिरी, सिपाही अरविंद राना, सिपाही रोशन गुरुंग, सिपाही सोमलाल, श्रेष्ठ परिचारी अविनाश कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर संस्थापक विवेक ठकुरी और समाज सेवी-मोहन कुमार, मीना छेत्री, गुड़िया थापा मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.