ETV Bharat / state

कांग्रेस का बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन 3 दिनों के लिए टला, नई तारीख की घोषणा जल्द

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करने वाले थे. लेकिन उसे 3 दिनों के लिए टाल दिया गया. नई तारिखों की घोषणा होने के बाद बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Bihar revolution virtual conference of Congress postponed for the next 3 days
Bihar revolution virtual conference of Congress postponed for the next 3 days
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 9:36 AM IST

पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण इसे अगले 3 दिनों के लिए टाल दिया गया है. नई तारिखों की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है.

बता दें कि विधानसभ चुनाव को लेकर कांग्रेस राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी, जिसे 'बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' का नाम दिया गया है.

राहुल गांधी भी वर्चुअल करेंगे सम्मेलन
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय कपूर ने कहा था कि कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी. चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी वर्चुअल सम्मेलन करेंगे. जिस दौरान वो बिहार के पांच लाख लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे.

शुरुआत बेतिया जिले से होगी
बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को संबोधित करने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए अजय कपूर ने बताया था कि दिल्ली से दो नेता, 5 राज्य स्तरीय और जिला से 10 नेता रैली को संबोधित करने वाले थे. जिसकी शुरुआत बेतिया जिले से होती. वहीं, सम्मेलन से लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी 'मिस्ड कॉल कैंपेन' चलाने वाली थी.

राष्ट्रीय सचिव ने सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात
चुनाव लड़ने के लिए सीटों की संख्या पर अजय कपूर ने कहा था कि, पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला हाईकमान करेगा. राहुल गांधी खुद इस चुनाव में रूचि ले रहे हैं. हम एक सम्मानजनक संख्या पर चुनाव लड़ेंगे.

पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण इसे अगले 3 दिनों के लिए टाल दिया गया है. नई तारिखों की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है.

बता दें कि विधानसभ चुनाव को लेकर कांग्रेस राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी, जिसे 'बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' का नाम दिया गया है.

राहुल गांधी भी वर्चुअल करेंगे सम्मेलन
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय कपूर ने कहा था कि कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी. चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी वर्चुअल सम्मेलन करेंगे. जिस दौरान वो बिहार के पांच लाख लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे.

शुरुआत बेतिया जिले से होगी
बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को संबोधित करने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए अजय कपूर ने बताया था कि दिल्ली से दो नेता, 5 राज्य स्तरीय और जिला से 10 नेता रैली को संबोधित करने वाले थे. जिसकी शुरुआत बेतिया जिले से होती. वहीं, सम्मेलन से लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी 'मिस्ड कॉल कैंपेन' चलाने वाली थी.

राष्ट्रीय सचिव ने सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात
चुनाव लड़ने के लिए सीटों की संख्या पर अजय कपूर ने कहा था कि, पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला हाईकमान करेगा. राहुल गांधी खुद इस चुनाव में रूचि ले रहे हैं. हम एक सम्मानजनक संख्या पर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.