ETV Bharat / state

बिहार विधानपरिषद में ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में JDU...तो BJP भी तैयार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के लिए एनडीए की सभी पार्टियां अपने जोर आजमाने में जुट गईं हैं. सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही विधान परिषद चुनाव की घोषणा होगी.

बिहार विधान परिषद चुनाव
बिहार विधान परिषद चुनाव
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:33 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Elections 2022) की तैयारी तेज हो गई है. इस चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर सबकी नजर रहेगी. सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव को लेकर जहां जेडीयू विधान परिषद में अपनी ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में है. वहीं गठबंधन में शामिल छोटे दल भी अपनी हिस्सेदारी को लेकर आशावान हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

दरअसल, राज्य के 24 सीटों के लिए मतदान पिछले साल ही हो जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायत चुनाव टला तो विधान परिषद चुनाव भी आगे सिखकता चला गया. विधान परिषद की इन 24 सीटों पर वर्ष 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी के सबसे अधिक 11 उम्मीदवार जीते थे, जबकि जेडीयू के 5 प्रत्याशी जीते थे. लेकिन हाल के परिदृश्य में आए बदलाव के बाद जेडीयू अधिक सीटों की मांग कर रहा है.

जेडीयू का तर्क है कि पिछला चुनाव 2015 में हुआ था. तब बीजेपी, रालोसपा और लोजपा साझे में लड़ी थी. बीजेपी की 11 और लोजपा की एक सीट पर जीत हुई थी. बाद में लोजपा की नूतन सिंह और निर्दलीय अशोक कुमार अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

जेडीयू का दावा इस आधार पर है कि उसके पांच उम्मीदवार जीते थे. उस चुनाव में जीते राजद के तीन और कांग्रेस के एक विधान पार्षद जेडीयू में शामिल हुए. यह संख्या नौ हुई. ऐसे में जेडीयू का दावा 24 में से आधी यानी 12 सीटों पर है. इधर, एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और मुकेश सहनी की पार्टी (वीआईपी) भी कुछ सीटें मांग सकती है. इधर, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी भी एनडीए के ही साथ हैं.

बताया जाता है कि चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है. सूत्र बताते भी हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई किचकिच नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि सभी घटक दलों की सहमति से ही सीटों का बंटवारा होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Elections 2022) की तैयारी तेज हो गई है. इस चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर सबकी नजर रहेगी. सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव को लेकर जहां जेडीयू विधान परिषद में अपनी ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में है. वहीं गठबंधन में शामिल छोटे दल भी अपनी हिस्सेदारी को लेकर आशावान हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

दरअसल, राज्य के 24 सीटों के लिए मतदान पिछले साल ही हो जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायत चुनाव टला तो विधान परिषद चुनाव भी आगे सिखकता चला गया. विधान परिषद की इन 24 सीटों पर वर्ष 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी के सबसे अधिक 11 उम्मीदवार जीते थे, जबकि जेडीयू के 5 प्रत्याशी जीते थे. लेकिन हाल के परिदृश्य में आए बदलाव के बाद जेडीयू अधिक सीटों की मांग कर रहा है.

जेडीयू का तर्क है कि पिछला चुनाव 2015 में हुआ था. तब बीजेपी, रालोसपा और लोजपा साझे में लड़ी थी. बीजेपी की 11 और लोजपा की एक सीट पर जीत हुई थी. बाद में लोजपा की नूतन सिंह और निर्दलीय अशोक कुमार अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

जेडीयू का दावा इस आधार पर है कि उसके पांच उम्मीदवार जीते थे. उस चुनाव में जीते राजद के तीन और कांग्रेस के एक विधान पार्षद जेडीयू में शामिल हुए. यह संख्या नौ हुई. ऐसे में जेडीयू का दावा 24 में से आधी यानी 12 सीटों पर है. इधर, एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और मुकेश सहनी की पार्टी (वीआईपी) भी कुछ सीटें मांग सकती है. इधर, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी भी एनडीए के ही साथ हैं.

बताया जाता है कि चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है. सूत्र बताते भी हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई किचकिच नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि सभी घटक दलों की सहमति से ही सीटों का बंटवारा होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.