पटनाः बिहार का सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (IT Department) पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है. अब इस विभाग के सारे कार्य डिजिटल (Digital) माध्यम से किए जाएंगे. विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने इस नई व्यवस्था की शुरुआत करते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बिहार ने बड़ा छलांग लगाया है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री बोले- हमसे फरियाने से पहले तेजस्वी से फरिया लें कन्हैया
नई व्यवस्था में ऑफिस में पड़ी रहने वाली फाइलों का पीडीएफ सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दिया गया है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि विभाग को पेपरलेस करने का काम पूरा हो गया है. अब इस विभाग में सभी कार्य पेपरलेस तरीके से किए जाएंगे. यहां तक की डाक भी डिजिटल माध्यम से ही भेजे जाएंगे.
ई-ऑफिस कार्य प्रणाली से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता आएगी. इससे कार्य के प्रति लोगों में जिम्मेदारी बढ़ेगी. फाइलों को खोजने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. यह पहला विभाग है, जिसे पेपरलेस किया गया है. इसका फायदा पर्यावरण को भी होगा, क्योंकि कागज की जरुरत नहीं पड़ेगी. साथ ही काम में तेजी आएगी और फाइलों के बारे में तुरंत जारी कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- श्रम संसाधन विभाग की पहल, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का 17 सितंबर से होगा रजिस्ट्रेशन
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा इससे लोगों को भी फायदा होगा. मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि इससे पहले दूसरे विभाग ने कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है और सारे डाटा की एक सुरक्षित फाइल भी तैयार की गई है, ताकि उसकी चोरी होने की संभावना को खत्म किया जा सके.