पटना : राज्य सरकार के नियम के तहत 31 मार्च की रात को संबंधित विभागों की वेबसाइट पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ बिहार सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति को सार्वजनिक किया जाता है. बता दें कि साल 2020-21 के अधीन अधिकारी कर्मचारियों को अपने चल-अचल संपत्ति की जानकारी 15 फरवरी 2021 तक अपने विभागों को देना था.
ये भी पढ़ें - 'केवल ऐतिहासिक स्थलों, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर लागू होगा पुलिस विधेयक'
बैंकों में जमा हैं लाखों रुपये
बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए संपत्ति के विवरण के मुताबिक डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के लाखों रुपए विभिन्न बैंकों में जमा हैं. परंतु उनके हाथ में नकदी एक भी रुपया नहीं है. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के एसबीआई सचिवालय ब्रांच स्टेट बैंक खाते में 18 लाख से ज्यादा रकम जमा है. तो वहीं पीपीएफ खाते में करीब 36 लाख जमा है. उनकी पत्नी के नाम दिल्ली और पटना के बैंक खाते में करीबन 4 लाख की संपत्ति जमा है. पीपीएफ खाते में 31 लाख और बैंक में फिक्स डिपॉजिट तकरीबन 48 हजार हैं.
'एक भी घर में गाड़ी नहीं'
इन दोनों के पास सोने चांदी और हीरे के जेवरात भी हैं. परंतु बिहार के डीजीपी और उनकी पत्नी के पास इतने पैसे होने के बावजूद भी खुद की एक भी गाड़ी नहीं है. हालांकि बिहार के डीजीपी द्वारा दिए गए संपत्ति ब्यौरा के मुताबिक 1 करोड़ 36 लाख रुपए का कर्ज उन्होंने लिया है. डीजीपी और उनकी पत्नी के नाम हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में फ्लैट और जमीन है. संपत्ति विवरण के मुताबिक फ्लैट खरीदने और बेटे की मेडिकल की पढ़ाई हेतु बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने 1 करोड़ 36 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज बैंक से लिया है. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल हथियार के भी शौकीन हैं. उनके पास एक डबल बैरल गन भी है. इसे उन्होंने वर्ष 1996 में स्पेशल ब्रांच से खरीदा था.
आरएस भट्टी की पत्नी के पास डेढ़ किलो सोना और 2 किलो चांदी
इधर, डीजी बीएमपी आर एस भट्टी से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी हैं. डीजी बीएमपी द्वारा दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार उनकी पत्नी अमृता भट्टी के पास करीबन डेढ़ किलो सोने का आभूषण और 2 किलो चांदी के सामान हैं. यह आभूषण उन्होंने खरीदे नहीं है शादी के समय उन्हें गिफ्ट के तौर पर मिला था. डीजी बीएमपी के पास चंडीगढ़ के पास कृषि योग्य भूमि और फॉर्म हाउस में आधा उनके हिस्से में है. दिए गए संपत्ति ब्यौरा के मुताबिक डीजी बीएमपी के पास 40 हजार नकद और उनकी पत्नी के पास 35 हजार नकद है. साथ ही साथ आर एस भट्टी ने बैंक से लोन लेकर एक कार खरीदी है.
एडीजी मुख्यालय की संपत्ति का ब्योरा
पुलिस मुख्यालय के डीजी जितेंद्र कुमार द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरा के मुताबिक उनसे ज्यादा उनकी पत्नी के पास नकद राशि है. एडीजी जितेंद्र कुमार और उनकी पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से हरिद्वार में एक भूखंड और नोएडा में फ्लैट है. जिसकी खरीदारी के लिए उन्होंने बैंक से लोन भी लिया है. जिसमें 84 लाख रुपए से ज्यादा उन्हें अभी बैंक का लोन चुकाना है. एडीजी जितेंद्र कुमार की पत्नी रेणुका पुष्कर के पास 12 हजार कैश और उनके चार बैंक खातों में करीब 5 लाख 70 हजार रुपये जमा हैं. वही एडीजी जितेंद्र कुमार के 4 बैंक खातों में करीबन 6 लाख रुपये जमा हैं. वहीं बीमा शेयर और म्युचुअल फंड में भी उन्होंने निवेश कर रखा है.