ETV Bharat / state

लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट, बोले शाहनवाज- पंजाब के उद्योगपति निवेश के लिए इच्छुक - ETV Bharat

आने वाले समय में पंजाब के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे (Punjab industrialists will invest in Bihar). बिहार की टेक्सटाइल पॉलिसी देश के बड़े टेक्सटाइल हब लुधियाना के उद्योगपतियों को पसंद आई है. बिहार इन्वेस्टर्स मीट के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) की मौजूदगी में निवेशकों में निवेश को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे
पंजाब के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:30 AM IST

पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) की पहल पर अलग-अलग राज्यों के निवेशक बिहार में निवेश करने को लेकर इच्छुक दिख रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पंजाब के लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet in Ludhiana) का आयोजन किया गया. जिसमें लुधियाना की टेक्सटाइल की कंपनियां खासकर होजरी, यार्न, सर्दी के कपड़ों के निर्माता व एफएमसीजी, ऑटो कंपोनेंट्स और अन्य सेक्टर से जुड़े उद्योगपति शामिल हुए. इसमें प्रमुख उद्योगपति रहे नाहर ग्रुप के चेयरमैन कमल ओसवाल, क्रिमिका ग्रुप के सीएमडी अनूप वेक्टर, गर्ग एक्रेलिक ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी संजीव गर्ग, अरिसुदाना ग्रुप के सीएमडी गगन खन्ना, दीपक फास्टनर्स ग्रुप के दीपक कालरा और संजीव कालरा, सत्यम ऑटो इंडस्ट्रीज के सीएमडी गौतम मुंजाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: '2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार'

लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट: लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में टेक्सटाइल, एफएमसीजी, ऑटो कंपोनेंट्स और अन्य सेक्टर की 30 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं. कुछ प्रमुख नाम हैं- वर्धमान ग्रुप, एस टी कोटैक्स, नाहर ग्रुप, स्पोर्टकिंग, सलूजा एंटरप्राइजेज, अरीसुधाना ग्रुप, गर्ग एक्रेलिक्स ग्रुप, लोगोंवालिया स्पिनिंग व अन्य. इसके अलावा बिहार इन्वेस्टर्स मीट में एफएमसीजी, स्टील, बायसाइकिल पार्ट्स, ऑटो कंपोनेंट्स, केमिकल्स जैसे सेक्टर्स की कंपनियों के प्रमुख निदेशक व प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

30 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं: लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में टेक्सटाइल कंपनियों के अलावा शामिल होने वाली प्रमुख कंपनियों में टीआरबी ग्रुप, हैप्पी फोर्जिंग, हीरो ग्रुप, सत्यम ऑटो कंपोनेंट, एवन साइकिल्स, आरती स्टील, राज सोप इंडस्ट्रीज, क्रेमिका ग्रुप, आइओएल केमिकल शामिल हैं. लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर मीट में जुटे उद्योगपतियों को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव संदीप पॉन्ड्रीक ने संबोधित किया और बिहार में अलग-अलग सेक्टर्स में उद्योग की संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया.

पंजाब के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे: उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लोगों ने पूरे देश में अपनी मेहनत से उद्योग को सफल बनाया है और बना रहे हैं. बिहार की श्रमशक्ति बिहार की ताकत हैं. ये पंजाब के उद्योगपति अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के साथ साथ हर तरह उद्योगों के लिए हमारी पॉलिसी भी बेहतरीन है. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप जहां उद्योग चला रहे हैं, चलाएं लेकिन उद्योग का नया विस्तार बिहार में करें ताकि पूर्वोत्तर भारत के बड़े बाजार तक आपकी पहुंच आसान हो.

उद्योग का माहौल बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील: वहीं, बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप संदीप पॉन्ड्रीक ने पंजाब के उद्योगपति और निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए अपील करते हुए कहा कि हमारा विभाग राज्य के औद्योगिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और हम राज्य में उद्योग का माहौल बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा कि हम जिन इंसेंटिवस का वादा आपसे करेंगे वो आपको समय पर देंगे. लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में जुटे बहुत से उद्योगपतियों ने बिहार की टेक्सटाइल पॉलिसी की सराहना की और बिहार में निवेश की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार करने की बात की.

ये भी पढ़ें: देश में MSME सेक्टर में बिहार को मिला दूसरा स्थान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया पुरस्कार

पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) की पहल पर अलग-अलग राज्यों के निवेशक बिहार में निवेश करने को लेकर इच्छुक दिख रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पंजाब के लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet in Ludhiana) का आयोजन किया गया. जिसमें लुधियाना की टेक्सटाइल की कंपनियां खासकर होजरी, यार्न, सर्दी के कपड़ों के निर्माता व एफएमसीजी, ऑटो कंपोनेंट्स और अन्य सेक्टर से जुड़े उद्योगपति शामिल हुए. इसमें प्रमुख उद्योगपति रहे नाहर ग्रुप के चेयरमैन कमल ओसवाल, क्रिमिका ग्रुप के सीएमडी अनूप वेक्टर, गर्ग एक्रेलिक ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी संजीव गर्ग, अरिसुदाना ग्रुप के सीएमडी गगन खन्ना, दीपक फास्टनर्स ग्रुप के दीपक कालरा और संजीव कालरा, सत्यम ऑटो इंडस्ट्रीज के सीएमडी गौतम मुंजाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: '2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार'

लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट: लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में टेक्सटाइल, एफएमसीजी, ऑटो कंपोनेंट्स और अन्य सेक्टर की 30 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं. कुछ प्रमुख नाम हैं- वर्धमान ग्रुप, एस टी कोटैक्स, नाहर ग्रुप, स्पोर्टकिंग, सलूजा एंटरप्राइजेज, अरीसुधाना ग्रुप, गर्ग एक्रेलिक्स ग्रुप, लोगोंवालिया स्पिनिंग व अन्य. इसके अलावा बिहार इन्वेस्टर्स मीट में एफएमसीजी, स्टील, बायसाइकिल पार्ट्स, ऑटो कंपोनेंट्स, केमिकल्स जैसे सेक्टर्स की कंपनियों के प्रमुख निदेशक व प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

30 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं: लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में टेक्सटाइल कंपनियों के अलावा शामिल होने वाली प्रमुख कंपनियों में टीआरबी ग्रुप, हैप्पी फोर्जिंग, हीरो ग्रुप, सत्यम ऑटो कंपोनेंट, एवन साइकिल्स, आरती स्टील, राज सोप इंडस्ट्रीज, क्रेमिका ग्रुप, आइओएल केमिकल शामिल हैं. लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर मीट में जुटे उद्योगपतियों को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव संदीप पॉन्ड्रीक ने संबोधित किया और बिहार में अलग-अलग सेक्टर्स में उद्योग की संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया.

पंजाब के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे: उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लोगों ने पूरे देश में अपनी मेहनत से उद्योग को सफल बनाया है और बना रहे हैं. बिहार की श्रमशक्ति बिहार की ताकत हैं. ये पंजाब के उद्योगपति अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के साथ साथ हर तरह उद्योगों के लिए हमारी पॉलिसी भी बेहतरीन है. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप जहां उद्योग चला रहे हैं, चलाएं लेकिन उद्योग का नया विस्तार बिहार में करें ताकि पूर्वोत्तर भारत के बड़े बाजार तक आपकी पहुंच आसान हो.

उद्योग का माहौल बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील: वहीं, बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप संदीप पॉन्ड्रीक ने पंजाब के उद्योगपति और निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए अपील करते हुए कहा कि हमारा विभाग राज्य के औद्योगिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और हम राज्य में उद्योग का माहौल बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा कि हम जिन इंसेंटिवस का वादा आपसे करेंगे वो आपको समय पर देंगे. लुधियाना में हुए बिहार इन्वेस्टर्स मीट में जुटे बहुत से उद्योगपतियों ने बिहार की टेक्सटाइल पॉलिसी की सराहना की और बिहार में निवेश की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार करने की बात की.

ये भी पढ़ें: देश में MSME सेक्टर में बिहार को मिला दूसरा स्थान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.