पटना: बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा के परिणाम का लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबितक रिजल्ट जारी होने में अब बहुत अधिक देरी नहीं है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का रिजल्ट तैयार कर लिया है. किसी भी दिन 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किये जा सकते हैं. इस बार भी होली से पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें : 5 जून से चलेंगी 24 पैसेंजर ट्रेनें, कोरोना के कारण हुईं थी रद्द
किसी भी दिन जारी हो सकते हैं रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक होली से पहले किसी भी दिन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 राज्य के 38 जिलों में कुल 1,473 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 1.02.2021 से 13.02.2021 तक परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 13,50,233 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 6,46,540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं.
होली से पहले नतीजे जारी करने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है. रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से टॉपर का वेरिफिकेशन कराया गया है. पिछले साल बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करके रिकॉर्ड बनाया था. इस बार भी होली से पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें : जिंदा है शहाबुद्दीन का खौफ! कब्र पर मजार बनाने से रोका तो समर्थकों ने दिखाई दबंगई
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन और इसके पहले शिक्षकों की हड़ताल के बावजूद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था.