पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के तत्वावधान में सोमवार से स्कूलों में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड इस बार प्रायोगिक परीक्षा (Bihar Intermediate Exam) होम सेंटर पर ही ले रही है. जो छात्र इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा शिफ्ट में ली जा रही है. इसके लिए परीक्षार्थियों की सूची स्कूल और कॉलेज स्तर पर तैयार की गई है.
इसे भी पढ़ें: STET अभ्यर्थियों को कब मिलेगा सर्टिफिकेट.. शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के जवाब का अभ्यर्थी कर रहे हैं इंतजार
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में राज्यभर में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा ली जा रही है. 10 दिन तक चलने वाली प्रायोगिक परीक्षा में विज्ञान संकाय के 5 लाख 57 हजार से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. 3 लाख से अधिक कला संकाय और 50 हजार के लगभग वाणिज्य संकाय में छात्र इसमें शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए रविवार को ही नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मिनी आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा देने पहुंचीं सैंकड़ों महिलाएं, सच सामने आया तो उड़े होश
वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्कूलों को जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक ही परीक्षा ली जा रही है. एक बार में 10 से ज्यादा छात्रों को प्रयोगशाला में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. प्रयोगशाला में परीक्षा देते समय सभी छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है. प्रायोगिक परीक्षा के पहले सभी लैब को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा लैब के अंदर सभी इंस्ट्रूमेंट की भी सफाई भी की गयी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP