पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister Sameer Mahaseth) ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government At Center) पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर बिहार की मदद नहीं कर रही है. हम राज्य के उद्योग मंत्री हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग विहार में लगे. जिस तरह अन्य राज्यों में इकोनॉमिक जोन है, उसी तरह का इकोनॉमिक जोन बिहार में भी बनना चाहिए. तब जाकर बिहार के लोगों का पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई महीनों से बिहार को आर्थिक मदद नहीं कर रही है.
ये भी पढे़ं- 'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे', छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान
'यही कारण है कि बिहार जो कि आगे बढ़ रहा था, कहीं न कहीं बिहार की विकास की गति कम हो गई है. हम चाहते हैं कि बिहार के युवाओं को बिहार में रोजगार मिले. और इसको लेकर हमें केंद्र सरकार की मदद की सख्त जरूरत है. ऐसे हालात में केंद्र सरकार बिहार को किसी भी तरह की मदद नहीं कर रही है. हम अपने बलबूते पर उद्योग विभाग में काम कर रहे हैं. युवा उद्यमी को आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं को चला रहे हैं. अगर केंद्र सरकार का साथ हमें मिल जाता तो और अच्छा होता.' - समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
उद्योग मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : उद्योग मंत्री ने (Industries Minister Target Central Government) केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. यह बात हम लोग शुरू से कहते हैं. अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जायेगा तो ज्यादा उद्योग-धंधे होंगे. और यहां के युवाओं को ज्यादा रोजगार मिलेगा. लेकिन अगर अभी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है तो स्पेशल इकोनॉमी जोन (Special Economy Zone) बननी चाहिए और इसकी मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. साथ ही जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के यात्रा को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकलते हैं. लोगों की समस्याओं को सुनते हैं, उसका समाधान करते हैं. और इस बार भी वो यात्रा पर निकल रहे हैं. हमें लगता है कि उनकी यात्रा से बिहार की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा.