ETV Bharat / state

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का दावा, रोज हो रहे 50 हजार कोविड टेस्ट - 50 हजार टेस्ट

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में ह​र दिन 50 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं.

patna
स्वास्थ्य मंत्री बिहार मंगल पांडे
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:15 PM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि कोरोना के नए लहर को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पूरी तैयारियां हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में हर दिन अब 50 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी वासियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस को अपनाने की अपील की है. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत

राज हो रहे हैं 50 हजार टेस्ट : मंगल पाण्डेय
होली के समय दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मंगल पांडे ने चिंता जताते हुए लोगों से होली में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. साथ ही कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और यह जारी है. यह वृद्धि निश्चित रूप से हमारी चिंता को बढ़ा रही है. लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण जांच का दायरा भी बढ़ाया है. प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा जांच राज्य में हो रही है. एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड हर जगह कोरोना के रेंडम टेस्ट किए जा रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गांवों में भी जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा -

'हम सब लोग मरीजों की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के तीनों सूत्र पर काम कर रहे हैं. देशभर में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है. उस हिसाब से बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या कंट्रोल में है' - मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का दावा, रोज हो रहें 50 हजार कोविड टेस्ट

5 अप्रैल तक स्वास्थ्य कर्मियों की छूट्टियां रद्द
मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर बिहार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है. तो वही कोरोना का टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी ​कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर वालों को टीका लगने का काम शुरू हो जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि कोरोना के नए लहर को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पूरी तैयारियां हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में हर दिन अब 50 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी वासियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस को अपनाने की अपील की है. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत

राज हो रहे हैं 50 हजार टेस्ट : मंगल पाण्डेय
होली के समय दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मंगल पांडे ने चिंता जताते हुए लोगों से होली में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. साथ ही कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और यह जारी है. यह वृद्धि निश्चित रूप से हमारी चिंता को बढ़ा रही है. लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण जांच का दायरा भी बढ़ाया है. प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा जांच राज्य में हो रही है. एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड हर जगह कोरोना के रेंडम टेस्ट किए जा रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गांवों में भी जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा -

'हम सब लोग मरीजों की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के तीनों सूत्र पर काम कर रहे हैं. देशभर में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है. उस हिसाब से बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या कंट्रोल में है' - मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का दावा, रोज हो रहें 50 हजार कोविड टेस्ट

5 अप्रैल तक स्वास्थ्य कर्मियों की छूट्टियां रद्द
मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर बिहार के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है. तो वही कोरोना का टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी ​कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर वालों को टीका लगने का काम शुरू हो जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.