ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पॉजिटिव केस और मृत्यु के मामले में 8 राज्यों में सबसे निचले पायदान पर बिहार - स्वास्थ्य विभाग

ज्यादातर मामले में एक व्यक्ति से दूसरे और इसकी चेन बनने की वजह से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मात्र दो लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है.

patna
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:20 PM IST

पटनाः बिहार में रोजना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके बिहार संक्रमित और मृत्युदर के मामले में देश के आठ राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की वजह से यह महामारी नियंत्रण में है.

राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 मार्च को मिला. वहीं, 25 अप्रैल तक राज्य में कुल 238 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस दौरान मात्र दो लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है. हालांकि जिन लोगों की मृत्यु हुई है वे पूर्व से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना की चपेट में सर्वाधिक महाराष्ट्र है. जबकि गुजरात दूसरे पायदान पर है.

कोरोना संक्रमितों से फैला बीमारी
बिहार में कोरोना के ज्यादातर केस एक व्यक्ति से दूसरे और इसकी चेन बनने की वजह से पाए गए हैं. मुंगेर में एक संक्रमित व्यक्ति की वजह से शुक्रवार तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके पहले भी मुंगेर से एक संक्रमित मिला था, उसके संपर्क में आने से 17 अन्य लोग संक्रमित हुए थे. बरक्सर, सिवान में विदेश से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से परिवार के लोग संक्रमित हुए. सासाराम, बक्सर और पटना में भी ऐसे ही मामले आये हैं.

पूरे देश में कोरोना मामला और मृत्यु प्रतिशत का आंकड़ा

राज्य मामलेमृत्यु प्रतिशत
महाराष्ट्र6817301 4.41
गुजरात2815 1274.51
दिल्ली 2514 53 2.10
राजस्थान2034 32 1.57
तमिलनाडु175522 1.25
मध्यप्रदेश 1889924.87
उत्तरप्रदेश1627251.53
बिहार 238 2 0.84

पटनाः बिहार में रोजना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके बिहार संक्रमित और मृत्युदर के मामले में देश के आठ राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की वजह से यह महामारी नियंत्रण में है.

राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 मार्च को मिला. वहीं, 25 अप्रैल तक राज्य में कुल 238 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस दौरान मात्र दो लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है. हालांकि जिन लोगों की मृत्यु हुई है वे पूर्व से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना की चपेट में सर्वाधिक महाराष्ट्र है. जबकि गुजरात दूसरे पायदान पर है.

कोरोना संक्रमितों से फैला बीमारी
बिहार में कोरोना के ज्यादातर केस एक व्यक्ति से दूसरे और इसकी चेन बनने की वजह से पाए गए हैं. मुंगेर में एक संक्रमित व्यक्ति की वजह से शुक्रवार तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके पहले भी मुंगेर से एक संक्रमित मिला था, उसके संपर्क में आने से 17 अन्य लोग संक्रमित हुए थे. बरक्सर, सिवान में विदेश से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से परिवार के लोग संक्रमित हुए. सासाराम, बक्सर और पटना में भी ऐसे ही मामले आये हैं.

पूरे देश में कोरोना मामला और मृत्यु प्रतिशत का आंकड़ा

राज्य मामलेमृत्यु प्रतिशत
महाराष्ट्र6817301 4.41
गुजरात2815 1274.51
दिल्ली 2514 53 2.10
राजस्थान2034 32 1.57
तमिलनाडु175522 1.25
मध्यप्रदेश 1889924.87
उत्तरप्रदेश1627251.53
बिहार 238 2 0.84
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.