ETV Bharat / state

न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र के साथ राज्य के सतत विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील : राज्यपाल - etv bharat

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो चुका है. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने सरकार की नीतियों और कार्यों की जमकर तारीफ की. पढ़ें रिपोर्ट..

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:33 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan Addressed Both The Houses) ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों और कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र को केंद्र में रखते हुए राज्य के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील है. राज्यपाल ने कोरोना प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, भ्रष्टाचार के खिलाफ टॉलरेंस नीति का जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल सत्र: बोले आरजेडी MLC- '19 लाख लोगों के रोजगार के वादे पर विवेचना करे सरकार'

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कोरोना से बचाव के लिए किए गए प्रभावी उपायों के लिए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस संकट काल में सरकार लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर कोशिश जारी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव तभी संभव है, जब सभी लोग इसके प्रति सजग एवं सचेत रहेंगे और कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये अनुदान दे रही है.

राज्य में हरित आवरण बढ़ाए जाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार से जब झारखंड अलग हुआ था, तब राज्य में हरित आवरण का क्षेत्र मात्र नौ प्रतिशत बचा था, जबकि आज हरित आवरण का क्षेत्र बढ़कर 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. सरकार की सुशासन की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. थानों में अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार, आय से अधिक सम्पत्ति अथवा पदों के दुरूपयोग में संलिप्त भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. राज्यपाल ने बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में बिहार पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम चलाये गये, जिसका लाभ बिहार के युवक-युवतियों को मिल रहा है.

राज्यपाल ने विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार द्वारा सात निश्चय- 2 के तहत कुछ नए संकल्प लिए गए हैं, जिनमें कई योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है तथा अन्य की कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने शिक्षा, सडक निर्माण, कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा भी जारी रहा. भाजपा के सदस्यों ने अभिभाषण की समाप्ति पर सदन में जय श्री राम के नारे लगाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan Addressed Both The Houses) ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों और कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र को केंद्र में रखते हुए राज्य के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील है. राज्यपाल ने कोरोना प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, भ्रष्टाचार के खिलाफ टॉलरेंस नीति का जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल सत्र: बोले आरजेडी MLC- '19 लाख लोगों के रोजगार के वादे पर विवेचना करे सरकार'

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कोरोना से बचाव के लिए किए गए प्रभावी उपायों के लिए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस संकट काल में सरकार लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर कोशिश जारी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव तभी संभव है, जब सभी लोग इसके प्रति सजग एवं सचेत रहेंगे और कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये अनुदान दे रही है.

राज्य में हरित आवरण बढ़ाए जाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार से जब झारखंड अलग हुआ था, तब राज्य में हरित आवरण का क्षेत्र मात्र नौ प्रतिशत बचा था, जबकि आज हरित आवरण का क्षेत्र बढ़कर 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. सरकार की सुशासन की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. थानों में अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार, आय से अधिक सम्पत्ति अथवा पदों के दुरूपयोग में संलिप्त भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. राज्यपाल ने बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में बिहार पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम चलाये गये, जिसका लाभ बिहार के युवक-युवतियों को मिल रहा है.

राज्यपाल ने विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार द्वारा सात निश्चय- 2 के तहत कुछ नए संकल्प लिए गए हैं, जिनमें कई योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है तथा अन्य की कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने शिक्षा, सडक निर्माण, कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा भी जारी रहा. भाजपा के सदस्यों ने अभिभाषण की समाप्ति पर सदन में जय श्री राम के नारे लगाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.