पटना: प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें वेतन मिल जाएंगे. सरकार ने प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कार्यरत 66,104 पंचायत और प्रखंड सहित विभिन्न प्रारंभिक नियोजन शिक्षकों के वेतन के लिए 7 अरब 44 करोड़ 58 लाख 93 हजार रुपए जारी कर दी है.
- पटना- राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए वेतन की राशि जारी की
- 7 अरब 44 करोड़ से ज्यादा की राशि की जारी नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का होगा भुगतान
- सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान करने का निर्देश
शिक्षकों को राहत
लंबे समय से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सरकार ने राहत दी है. लंबे समय से उनके वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था. शिक्षकों संघ की ओर से लगातार वितन भुगतान को लेकर मांग भी की जा रही थी. हालांकि शिक्षकों की ओर से वेतन वृद्धि की भी मांग की जा रही है, लेकिन सरकार फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं ली है.
प्रदेश में कुल 323000 नियोजित शिक्षक
बता दें कि प्रदेश में कुल 323000 नियोजित शिक्षकों में से 66104 नगर, प्रखंड और पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान राज्य सरकार की निधि से होता है. जबकि शेष शिक्षकों के वेतन का भुगतान समग्र शिक्षा अभियान की राशि से किया जाता है.