पटना : बिहार के 3 लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार ने राशि जारी की है. शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 8 अरब 14 करोड़ 39 लाख 51 हजार 100 रुपये वेतन मद जारी किया गया है.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में वेतन भुगतान के लिए प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों के 3 लाख 23 हजार नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने यह राशि जारी की है. इसमें राज्य की नगर प्रारंभिक शिक्षक प्रखंड शिक्षक और पंचायत शिक्षक को वेतन जारी होगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके
वित्तीय वर्ष 2020-21 का वेतन मद
राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 66 हजार 104 नगर प्रारंभिक, प्रखंड और पंचायत शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के वेतन भुगतान के लिए यह राशि जारी की गई है.