ETV Bharat / state

बिहार सरकार ने खोला आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के लिए खजाना, वेतनमान में ढाई गुना बढ़ोतरी का आश्वासन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में ढाई गुना बढ़ोतरी की है. ये इजाफा राज्य सरकार की ओर से किया गया है. यानी नेशनल हेल्थ मिशन से अलग इस राशि को मंजूरी दी गई है. अगर केंद्र सरकार भी इतना ही बढ़ोतरी करती है तो आशा सहयोगियों की लॉटरी खुल जाएगी. तेजस्वी यादव के साथ बातचीत के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल भी खत्म कर दी है.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 6:41 PM IST

पटना : एक महीने से चल रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज समाप्त हो गई है. डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आशा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आशा प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि 1000 रुपए के पारितोषिक को 2500 रुपए कर दिया जाएगा. इसका भुगतान 2023 सितंबर महीने से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gaya ANMMCH: 10 साल पहले सांसद निधि से मिली एंबुलेंस आजतक नहीं हुई इस्तेमाल, कबाड़ में तब्दील

आशा प्रतिनिधियों के लिए सरकार ने खोला खजाना : बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के लिए खजाने को खोल दिया है. उनके मानदेय में ढाई गुना की बढ़ोतरी करते हुए प्रतिमाह 2500 रुपए करने का आश्वासन दिया है. बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से बिहार के खजाने पर हर साल 180 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि खर्च होगी. वहीं तेजस्वी यादव के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि केंद्र से संबंधित अन्य मांगों के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से संवाद किया जाएगा.

आशा प्रतिनिधियों की मांगों को सरकार ने माना : गौरलतब है कि अपनी मांगों को लेकर आशा और आशा फैसिलिटेटर ने संयुक्त रूप से हड़ताल का आह्वान किया था. उन्होंने मांग की थी कि जब तक आशा फैसिलिटेटर को सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जाता और 1000 रुपए के बदले 10000 रुपए मानदेय नहीं दिया जाता तब तक वो ह़ड़ताल पर रहेंगे. आशा फैसिलिटेटर की मांगों को बिहार सरकार ने मान लिया है. और मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है.

इन मांगों पर नहीं बनी सहमति : रिटायरमेंट बेनफिट और रिटायरमेंट उम्र को 65 साल करने पर भी सरकार विचार करेगी. ऐसा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है. आशा प्रतिनिधियों को जो भी बढ़ा हुआ पारितोषिक दिया जाएगा उसे राज्य सरकार अपने खर्च पर वहन करेगी. इस फैसले को अब कैबिनेट में पास करना होगा. उसके बाद अगले महीने से आशा फैसिलिटेटर्स को बदले हुए मानदेय का लाभ मिलने लगेगा.

पटना : एक महीने से चल रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज समाप्त हो गई है. डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आशा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आशा प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि 1000 रुपए के पारितोषिक को 2500 रुपए कर दिया जाएगा. इसका भुगतान 2023 सितंबर महीने से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gaya ANMMCH: 10 साल पहले सांसद निधि से मिली एंबुलेंस आजतक नहीं हुई इस्तेमाल, कबाड़ में तब्दील

आशा प्रतिनिधियों के लिए सरकार ने खोला खजाना : बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के लिए खजाने को खोल दिया है. उनके मानदेय में ढाई गुना की बढ़ोतरी करते हुए प्रतिमाह 2500 रुपए करने का आश्वासन दिया है. बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से बिहार के खजाने पर हर साल 180 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि खर्च होगी. वहीं तेजस्वी यादव के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि केंद्र से संबंधित अन्य मांगों के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से संवाद किया जाएगा.

आशा प्रतिनिधियों की मांगों को सरकार ने माना : गौरलतब है कि अपनी मांगों को लेकर आशा और आशा फैसिलिटेटर ने संयुक्त रूप से हड़ताल का आह्वान किया था. उन्होंने मांग की थी कि जब तक आशा फैसिलिटेटर को सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जाता और 1000 रुपए के बदले 10000 रुपए मानदेय नहीं दिया जाता तब तक वो ह़ड़ताल पर रहेंगे. आशा फैसिलिटेटर की मांगों को बिहार सरकार ने मान लिया है. और मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है.

इन मांगों पर नहीं बनी सहमति : रिटायरमेंट बेनफिट और रिटायरमेंट उम्र को 65 साल करने पर भी सरकार विचार करेगी. ऐसा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है. आशा प्रतिनिधियों को जो भी बढ़ा हुआ पारितोषिक दिया जाएगा उसे राज्य सरकार अपने खर्च पर वहन करेगी. इस फैसले को अब कैबिनेट में पास करना होगा. उसके बाद अगले महीने से आशा फैसिलिटेटर्स को बदले हुए मानदेय का लाभ मिलने लगेगा.

Last Updated : Aug 12, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.