पटनाः राजधानी पटना में बिहार सरकार के सभी विभागों के वेबसाइट ने रविवार से दोबारा काम करना (Bihar government online service started) शुरू कर दिया है. उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य के कारण वेबसाइट शनिवार को बंद था. पहले साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग (Science and Technology Department) ने सोमवार से ही सुचारु ढंग से वेबसाइट के काम करने की बात कही थी. लेकिन मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के कारण वेबसाइट और ऑनलाइन सेवा रविवार से ही शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः पटना: सचिवालय के बाद पुलिस मुख्यालय में भी आम लोगों के प्रवेश पर रोक
शनिवार को काम पूरी तरह था ठपः बिहार में 44 सरकारी विभाग हैं. सभी विभाग अपने वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न तरह की जानकारियां और फैसले ऑनलाइन लोगों को उपलब्ध कराते हैं लेकिन शनिवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण सभी सरकारी वेबसाइट ठप पड़े हुए थे. स्टेट डाटा सेंटर को मेंटेनेंस कार्य के कारण बंद किया गया था. शनिवार को डाटा सेंटर के सभी उपकरणों की जांच पड़ताल की गयी और इसी कारण विभागों की किसी तरह की ऑनलाइन जानकारी लोगों को शनिवार को नहीं मिल पा रही थी. लेकिन रविवार से दोबारा विभागों की ऑनलाइन जानकारी मिलने लगी है.
ये भी पढ़ेंः पटनाः सचिवालय में लगी भीषण आग, हजारों फाइलें जलकर खाक
ऑनलाइन सेवा में आ रहीं थी दिक्कतेंः साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो गया है. स्टेट डाटा सेंटर के उपकरणों की जांच कर ली गई है. दरअसल विभागों की ऑनलाइन सेवा को लेकर कई बार काम ठीक ढंग से नहीं करने की शिकायत मिल रही थी और उसी के बाद सभी उपकरणों की जांच पड़ताल की गई और उसे ठीक किया गया.