पटना: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona Virus) की आशंका को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इस नए गाइडलाइन में बड़े मॉल और सिनेमा हॉल को आधे सीट के साथ खोलने की घोषणा की गई है. वहीं पटना के जू और पार्क को सुबह 6 से 12 बजे तक ही खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर की नहीं किसी को फिक्र, बिना मास्क के राजधानी में घूम रहे लोग
पटना में पार्क और जू घूमने आ रहे दर्शकों का कहना है की कोरोना संक्रमण दर में कमी आयी है. इसे देखते हुए सरकार को जू और पार्क को पूरी तरह से खोल देना चाहिए. वहीं वाटिका घूमने आए रितेश ठाकुर का भी कहना है कि सरकार को पार्क पूरे दिन के लिए खोल देना चाहिए. सिर्फ सुबह पार्क खोलने से कोई फायदा नहीं है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लापरवाह दिख रहा प्रशासन, भूला सतर्कता और जागरुकता का 'मंत्र'
दर्शकों का कहना है कि लोग रिफ्रेश होने के लिए पूरे परिवार के साथ पार्क आते हैं. लेकिन जो समय पार्क खोलने का रखा गया है, उससे कोई फायदा नहीं है. पटना में लोग बर्थडे या अन्य पारिवारिक मिलन का स्पॉट पार्क या जू ही रखते हैं. ऐसे में पार्कों को बंद रखना उचित नहीं है.
पटना जू में अपने परिवार के साथ घूमने आए छोटा बच्चा अमन कुमार का भी कहना है कि जू बंद होने के कारण घूम नहीं पा रहे है. वे लोग पटना के दीघा मुशहरी टोला से आए हुए हैं. लेकिन 12 बजे ही जू बन्द हो जाने के कारण बगैर घूमे ही लौटना पड़ा.
फिलहाल सरकार ने पार्क और जू को सुबह 6 से 12 बजे तक ही खोलने का फैसला लिया है. यह गाइडलाइन 25 अगस्त तक जारी रहेगी. अब देखना यह है कि जब कक्षा 1 से लेकर सभी कक्षा तक के लिए विद्यालय को 16 अगस्त से खोले जाने की घोषणा की गई है, तो पटना के जू और पार्क 25 अगस्त के बाद पूर्ण रूप से खोले जाएंगे या नहीं.