ETV Bharat / state

बिहार सरकार ने रिया के खिलाफ SC में कैवियट लगाई, कहा- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठन गई है. बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले में सहयोग न करने का आरोप लगाया है.

bihar government has filed caveat said mumbai police are not cooperate
bihar government has filed caveat said mumbai police are not cooperate
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:38 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार की नीतीश सरकार खुल कर सामने आ गई है. बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने मांग की है कि बिहार से ये मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है.

बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ललित किशोर ने कहा, जब एक राज्‍य की पुलिस दूसरे राज्‍य में जांच के लिए जाती है तो संबंधित सरकार और उसके अधिकारी सहयोग करते हैं. यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि वे (मुंबई पुलिस) सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा, बिहार सरकार ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका (पटना से मुंबई में दर्ज एफआईआर के हस्तांतरण की मांग) को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैवियट दायर की है.

सीबीआई जांच की जरूररत नहीं: महाराष्ट्र सरकार
वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्‍यमंत्री ने कहा, बिहार पुलिस शायद इसलिए आई थी क्योंकि वहां एक अलग शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है और ठीक से जांच करेगी. मामले को सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं है, महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है.

ललित किशोर, अटॉर्नी जनरल, बिहार सरकार

ईसीआर दर्ज कर सकती है ED: देवेंद्र फडणवीस
उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एक बड़ी जनभावना है. लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय गबन और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईसीआर दर्ज कर सकती है.

रिया का सुशांत के पिता पर आरोप
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उच्चतम न्यायालय के सामने आरोप लगाया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उन पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में अपने 'प्रभाव' का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. इस मामले को लेकर अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी है.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार की नीतीश सरकार खुल कर सामने आ गई है. बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने मांग की है कि बिहार से ये मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है.

बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ललित किशोर ने कहा, जब एक राज्‍य की पुलिस दूसरे राज्‍य में जांच के लिए जाती है तो संबंधित सरकार और उसके अधिकारी सहयोग करते हैं. यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि वे (मुंबई पुलिस) सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा, बिहार सरकार ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका (पटना से मुंबई में दर्ज एफआईआर के हस्तांतरण की मांग) को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैवियट दायर की है.

सीबीआई जांच की जरूररत नहीं: महाराष्ट्र सरकार
वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्‍यमंत्री ने कहा, बिहार पुलिस शायद इसलिए आई थी क्योंकि वहां एक अलग शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है और ठीक से जांच करेगी. मामले को सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं है, महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है.

ललित किशोर, अटॉर्नी जनरल, बिहार सरकार

ईसीआर दर्ज कर सकती है ED: देवेंद्र फडणवीस
उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एक बड़ी जनभावना है. लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय गबन और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईसीआर दर्ज कर सकती है.

रिया का सुशांत के पिता पर आरोप
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उच्चतम न्यायालय के सामने आरोप लगाया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उन पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में अपने 'प्रभाव' का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. इस मामले को लेकर अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.