पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. जिसको लेकर बिहार सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. जोगबनी बॉर्डर को 15 मार्च से बंद कर दिया गया है. इसमें किसी तीसरे देश के नागरिक बॉर्डर से नहीं आ करेंगे. उसके साथ-साथ रक्सौल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
जोगबनी बॉर्डर विदेशियों के लिए बंद
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने राज्यों के अधिकारियों से बातचीत कर कोरोना वायरस को लेकर हालात की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने संवाद में हिस्सा लिया.
रक्सौल बॉर्डर खुले रहेंगे लेकिन चौकसी बरतने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित का प्रवेश बिहार में नहीं हो, इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है. संजय कुमार ने कहा कि जोगबनी बॉर्डर को एक तरीके से सील कर दिया गया है. विदेशी नागरिक अब जोगबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. रक्सौल बॉर्डर खुला रहेगा, लेकिन वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.