ETV Bharat / state

सरकारी विभागों में PVC फ्लैक्स वाले पोस्टर-बैनर पर बैन, निर्देश जारी

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 1:03 AM IST

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. इसमें एकल प्रयोग प्लास्टिक और पीवीसी (पॉली विनायल क्लोराइड) फ्लैक्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया था. इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2022 तक देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त किए जाने के निर्देशों का भी हवाला दिया गया था.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार

पटना: बिहार के सभी सरकारी विभागों में अब पीवीसी फ्लैक्स वाले पोस्टर-बैनर का इस्तेमाल नहीं होगा. इन्हें सरकारी आयोजनों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार और विज्ञापनों में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों के प्रधान सचिवों और जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.

अब कोई विभाग सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार या आयोजनों के दौरान पीवीसी फ्लैक्स वाले पोस्टर-बैनर का प्रयोग नहीं करेगा. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों में एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया पत्र
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. इसमें एकल प्रयोग प्लास्टिक और पीवीसी (पॉली विनायल क्लोराइड) फ्लैक्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया था. इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2022 तक देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त किए जाने के निर्देशों का भी हवाला दिया गया था.

पीवीसी फ्लैक्स की जगह कपड़े के बैनर-पोस्टर का इस्तेमाल
केंद्र के पत्र के बाद राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम और विभागों को निर्देश जारी किया है. सभी विभागों और सरकारी कार्यालयों को प्लास्टिक और पीवीसी फ्लैक्स की जगह कपड़े के बैनर-पोस्टर, थैलों, प्राकृतिक फाइबर आधारित सैंडविच बोर्ड आदि उपयोग में लाने को कहा गया है.

पटना: बिहार के सभी सरकारी विभागों में अब पीवीसी फ्लैक्स वाले पोस्टर-बैनर का इस्तेमाल नहीं होगा. इन्हें सरकारी आयोजनों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार और विज्ञापनों में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों के प्रधान सचिवों और जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.

अब कोई विभाग सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार या आयोजनों के दौरान पीवीसी फ्लैक्स वाले पोस्टर-बैनर का प्रयोग नहीं करेगा. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों में एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया पत्र
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. इसमें एकल प्रयोग प्लास्टिक और पीवीसी (पॉली विनायल क्लोराइड) फ्लैक्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया था. इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2022 तक देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त किए जाने के निर्देशों का भी हवाला दिया गया था.

पीवीसी फ्लैक्स की जगह कपड़े के बैनर-पोस्टर का इस्तेमाल
केंद्र के पत्र के बाद राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम और विभागों को निर्देश जारी किया है. सभी विभागों और सरकारी कार्यालयों को प्लास्टिक और पीवीसी फ्लैक्स की जगह कपड़े के बैनर-पोस्टर, थैलों, प्राकृतिक फाइबर आधारित सैंडविच बोर्ड आदि उपयोग में लाने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.