ETV Bharat / state

अब बिहारवासी लेंगे हवा का मजा, प्रदेश के पहले पैराग्लाइडिंग की रविवार से शुरुआत, जानें पूरी डिटेल - ईटीवी भारत बिहार

Bihar First Paragliding: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. अब पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करना नहीं पड़ेगा. पटना के मरीन ड्राइव पर बिहार के पहले पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने जा रही है. अभी इसका ट्रायल चल रहा है. हवा का मजा लेने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी जानें.

10 मिनट आकाश में भ्रमण करेंगे लोग
10 मिनट आकाश में भ्रमण करेंगे लोग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 3:09 PM IST

देखें वीडियो

पटना: पहली बार बिहार के पटना में लोग एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. इसके लिए पटना के मरीन ड्राइव पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने जा रही है. फिलहाल पैराग्लाइडिंग का ट्रायल चल रहा है. अभी से ही लोग इसका मजा लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने वाले लोगों का कहना है कि अब पटना में ही पैराग्लाइडिंग से आसमान और शहर को देख सकेंगे.

बिहार का पहला पैराग्लाइडिंग: पटना का मरीन ड्राइव इन दिनों पर्यटन हब में तब्दील हो गया है. देर शाम होते ही मरीन ड्राइव में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है. इसी कड़ी में मरीन ड्राइव पर बिहार के पहले पैराग्लाइडिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. पर्यटक इसके माध्यम से आकाश और गंगा के लहरों को देख सकेंगे.

पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया
पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया

17 दिसंबर को उद्घाटन: पैराग्लाइडिंग देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ रही है. लोग इस पर चढ़कर आसमान से राजधानी का सुंदर नजारा और इमारत को देख रहे हैं. इसका उद्घाटन 17 दिसंबर को होगा लेकिन ट्रायल के रूप में अभी भी कई लोग सवार हो रहे हैं और आकाश से शहर का मजा ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले पटना के रवि सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हम इस तरह का आनंद लेने के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं.

400 फीट की ऊंचाई से लोग करेंगे पटना का दीदार
400 फीट की ऊंचाई से लोग करेंगे पटना का दीदार

ट्रायल में ही उमड़ रही भीड़: रवि ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए मसूरी ,काठमांडू, गोवा लोग जाते हैं. समय बर्बाद होता है, पैसा अधिक खर्च होता है. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत नहीं हुई है. हर शुरुआत के पहले टेस्ट ड्राइव होता है और टेस्ट ड्राइव के दौरान क्या कुछ कमी है लोगों को भरपूर इंजॉय आ रहा है या नहीं यह तमाम चीज को देखना होता है इसलिए टेस्ट उड़ान हो रहा है.

"मरीन ड्राइव पर प्रतिदिन हजारों लोगों का भीड़ पहुंचती है तो मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न लोगों को ग्लाइडिंग का मजा यहीं दिया जाए. इसके उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन से परमिशन लेकर ही उड़ाया जा रहा है."- रवि सिंह, ग्लाइडिंग ओनर

17 दिसंबर को उद्घाटन
17 दिसंबर को उद्घाटन फिलहाल ट्रायल

पैराग्लाइडिंग का समय: सबसे बड़ी बात ये कि पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान ही बहुत सारे लोग आ रहे हैं और उड़ान भरने को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं. प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक लोग इसका आनंद ले सकेंगे. हालांकि मौसम को ध्यान में रखते हुए शाम होते ही बंद कर दिया जाएगा.

400 फीट की ऊंचाई.. चुकानी होगी इतनी कीमत: पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया रखा गया है. 400 फीट की ऊंचाई और 2 किलोमीटर का दायरा के साथ 10 मिनट आकाश में भ्रमण तय किया गया है, जिसमें तीन राउंड होगा.

लोगों में खुशी: पटना के प्रकाश कुमार ने पहली बार पैराग्लाइडिंग पर चढ़ कर उड़ान भरा. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा लगा. थोड़ा सा डर लगा. पैराग्लाइडिंग के जो पायलट हैं वह काफी एक्सपर्ट हैं.

"यह जगह चूज किया गया है काफी स्पेस है. यहां से पूरा पटना देखने में काफी आनंद आ रहा है. यह काफी अच्छी पहल है. लोगों को अब दूसरे प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि पटना में ही इस तरह का आनंद ले सकेंगे. पैसा भी ज्यादा नहीं है बल्कि जितना पैसा लिया जा रहा है उसका पूरा आनंद मिल रहा है."- प्रकाश कुमार, पहली उड़ान भरने वाले

पायलट का बयान: पैराग्लाइडिंग के पायलट सौरभ कुमार ने बताया कि "मैं एमपी का रहने वाला हूं. एमपी में भी मैं ग्लाइडिंग उड़ाता था. एमपी में 4 से ₹5000 लोगों को उड़ान के लिए खर्च करना पड़ता है. यहां पर कम कीमत रखा गया है. लोगों को कम पैसे में अपने राज्य राजधानी में ही पैराग्लाइडिंग का मजा मिल रहा है."

उड़ान के समय बरती जाएगी सावधानी: उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग डरते हैं जो लोग डरते हैं उनके हिसाब से एक ही राउंड में लैंडिंग कर दी जाती है. गंगा के बीचो-बीच ज्यादातर नहीं उड़ाया जाता है क्योंकि किसी को डर लगे तो फिर लैंडिंग में समस्या होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में ग्लाइडिंग का मजा मिलता है ठीक उसी प्रकार अब उनको पटना में मिलेगा.

पढ़ें- VIDEO : पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी

देखें वीडियो

पटना: पहली बार बिहार के पटना में लोग एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. इसके लिए पटना के मरीन ड्राइव पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने जा रही है. फिलहाल पैराग्लाइडिंग का ट्रायल चल रहा है. अभी से ही लोग इसका मजा लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने वाले लोगों का कहना है कि अब पटना में ही पैराग्लाइडिंग से आसमान और शहर को देख सकेंगे.

बिहार का पहला पैराग्लाइडिंग: पटना का मरीन ड्राइव इन दिनों पर्यटन हब में तब्दील हो गया है. देर शाम होते ही मरीन ड्राइव में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है. इसी कड़ी में मरीन ड्राइव पर बिहार के पहले पैराग्लाइडिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. पर्यटक इसके माध्यम से आकाश और गंगा के लहरों को देख सकेंगे.

पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया
पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया

17 दिसंबर को उद्घाटन: पैराग्लाइडिंग देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ रही है. लोग इस पर चढ़कर आसमान से राजधानी का सुंदर नजारा और इमारत को देख रहे हैं. इसका उद्घाटन 17 दिसंबर को होगा लेकिन ट्रायल के रूप में अभी भी कई लोग सवार हो रहे हैं और आकाश से शहर का मजा ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले पटना के रवि सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हम इस तरह का आनंद लेने के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं.

400 फीट की ऊंचाई से लोग करेंगे पटना का दीदार
400 फीट की ऊंचाई से लोग करेंगे पटना का दीदार

ट्रायल में ही उमड़ रही भीड़: रवि ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए मसूरी ,काठमांडू, गोवा लोग जाते हैं. समय बर्बाद होता है, पैसा अधिक खर्च होता है. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत नहीं हुई है. हर शुरुआत के पहले टेस्ट ड्राइव होता है और टेस्ट ड्राइव के दौरान क्या कुछ कमी है लोगों को भरपूर इंजॉय आ रहा है या नहीं यह तमाम चीज को देखना होता है इसलिए टेस्ट उड़ान हो रहा है.

"मरीन ड्राइव पर प्रतिदिन हजारों लोगों का भीड़ पहुंचती है तो मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न लोगों को ग्लाइडिंग का मजा यहीं दिया जाए. इसके उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन से परमिशन लेकर ही उड़ाया जा रहा है."- रवि सिंह, ग्लाइडिंग ओनर

17 दिसंबर को उद्घाटन
17 दिसंबर को उद्घाटन फिलहाल ट्रायल

पैराग्लाइडिंग का समय: सबसे बड़ी बात ये कि पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान ही बहुत सारे लोग आ रहे हैं और उड़ान भरने को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं. प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक लोग इसका आनंद ले सकेंगे. हालांकि मौसम को ध्यान में रखते हुए शाम होते ही बंद कर दिया जाएगा.

400 फीट की ऊंचाई.. चुकानी होगी इतनी कीमत: पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया रखा गया है. 400 फीट की ऊंचाई और 2 किलोमीटर का दायरा के साथ 10 मिनट आकाश में भ्रमण तय किया गया है, जिसमें तीन राउंड होगा.

लोगों में खुशी: पटना के प्रकाश कुमार ने पहली बार पैराग्लाइडिंग पर चढ़ कर उड़ान भरा. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा लगा. थोड़ा सा डर लगा. पैराग्लाइडिंग के जो पायलट हैं वह काफी एक्सपर्ट हैं.

"यह जगह चूज किया गया है काफी स्पेस है. यहां से पूरा पटना देखने में काफी आनंद आ रहा है. यह काफी अच्छी पहल है. लोगों को अब दूसरे प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि पटना में ही इस तरह का आनंद ले सकेंगे. पैसा भी ज्यादा नहीं है बल्कि जितना पैसा लिया जा रहा है उसका पूरा आनंद मिल रहा है."- प्रकाश कुमार, पहली उड़ान भरने वाले

पायलट का बयान: पैराग्लाइडिंग के पायलट सौरभ कुमार ने बताया कि "मैं एमपी का रहने वाला हूं. एमपी में भी मैं ग्लाइडिंग उड़ाता था. एमपी में 4 से ₹5000 लोगों को उड़ान के लिए खर्च करना पड़ता है. यहां पर कम कीमत रखा गया है. लोगों को कम पैसे में अपने राज्य राजधानी में ही पैराग्लाइडिंग का मजा मिल रहा है."

उड़ान के समय बरती जाएगी सावधानी: उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग डरते हैं जो लोग डरते हैं उनके हिसाब से एक ही राउंड में लैंडिंग कर दी जाती है. गंगा के बीचो-बीच ज्यादातर नहीं उड़ाया जाता है क्योंकि किसी को डर लगे तो फिर लैंडिंग में समस्या होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में ग्लाइडिंग का मजा मिलता है ठीक उसी प्रकार अब उनको पटना में मिलेगा.

पढ़ें- VIDEO : पहली पैराग्लाइडिंग में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, महिला बोली- दोबारा आउंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.