ETV Bharat / state

मसौढ़ी: NDA ने मसौढ़ी में त्रिकोणीय मुकाबले से किया इनकार, जीत का दावा

मसौढ़ी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के लोग अपने प्रचार-प्रसार के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं.

bihar election
Kumari khshbu rani
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:05 PM IST

मसौढ़ी: मसौढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंध के बीच लोजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया है. लिहाजा यह माना जा रहा है कि इस बार मुकाबल त्रिकोणीय है. हालांकि एनडीए नेताओं का कहना है कि लोजपा से प्रत्याशी से कोई मुकाबला नहीं है. जनता नीतीश कुमार के साथ है.

जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष कुमारी खुशबू रानी का कहना है कि लोजपा का इस बार खाता भी नहीं खुलेगा, यह सिर्फ वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. एनडीए ने अपने बयान में साफ कहा है कि सिर्फ नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और रही बात महिलाओं की तो एनडीए सरकार में महिलाओं के लिए बहुत काम हुआ है.

नीतीश सरकार ने महिलाओं का दिया साथ
खुशबू रानी ने कहा कि शराबबंदी से घरेलू हिंसा कम हुई, महिलाओं को पंचायती राज में आरक्षण दिया गया है. बालिकाओं के लिए पोशाक योजना से लेकर कन्या उत्थान योजना समेत दर्जनों ऐसे योजना है जो सिर्फ महिलाओं के लिए है, ऐसे में अब सभी महिलाओं को एकजुट होकर एक बार फिर से नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए.

तेजस्वी का कोई विजन नहीं
वहीं तेजस्वी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है. वो खुद पढ़ाई नहीं कर पाए ऐसे में तेजस्वी यादव युवाओं को क्या रोजगार देंगे. बहरहाल लोजपा को लेकर इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों में बयानबाजी चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा के चुनावी दौर में नेताओं ने कहा कि लोजपा का मसौढ़ी में खाता भी नहीं खुलेगा. यह सिर्फ वोटकटवा पार्टी बनकर रह जायेगी, लेकिन एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पडेगा.

मसौढ़ी: मसौढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंध के बीच लोजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया है. लिहाजा यह माना जा रहा है कि इस बार मुकाबल त्रिकोणीय है. हालांकि एनडीए नेताओं का कहना है कि लोजपा से प्रत्याशी से कोई मुकाबला नहीं है. जनता नीतीश कुमार के साथ है.

जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष कुमारी खुशबू रानी का कहना है कि लोजपा का इस बार खाता भी नहीं खुलेगा, यह सिर्फ वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. एनडीए ने अपने बयान में साफ कहा है कि सिर्फ नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और रही बात महिलाओं की तो एनडीए सरकार में महिलाओं के लिए बहुत काम हुआ है.

नीतीश सरकार ने महिलाओं का दिया साथ
खुशबू रानी ने कहा कि शराबबंदी से घरेलू हिंसा कम हुई, महिलाओं को पंचायती राज में आरक्षण दिया गया है. बालिकाओं के लिए पोशाक योजना से लेकर कन्या उत्थान योजना समेत दर्जनों ऐसे योजना है जो सिर्फ महिलाओं के लिए है, ऐसे में अब सभी महिलाओं को एकजुट होकर एक बार फिर से नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए.

तेजस्वी का कोई विजन नहीं
वहीं तेजस्वी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है. वो खुद पढ़ाई नहीं कर पाए ऐसे में तेजस्वी यादव युवाओं को क्या रोजगार देंगे. बहरहाल लोजपा को लेकर इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों में बयानबाजी चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा के चुनावी दौर में नेताओं ने कहा कि लोजपा का मसौढ़ी में खाता भी नहीं खुलेगा. यह सिर्फ वोटकटवा पार्टी बनकर रह जायेगी, लेकिन एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पडेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.