ETV Bharat / state

दहशत फैलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने SI पर भी चलाई गोली

अपराधियों ने नदौल रेलवे स्टेशन पर फायरिंग की है. अवर निरीक्षक के ऊपर भी गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं.

Firing at Nadaul Railway Station
नदौल रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 12 hours ago

Updated : 8 hours ago

पटना: मंगलवार को पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी हुई है. प्लेटफार्म नंबर 2 के पास चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने दशहत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की है. वहीं, सूचना पर जब मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो अवर निरीक्षक के ऊपर भी गोली चला दी.

दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चार से पांच अपराधियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस दौरान जीआरपी ने मसौढ़ी थाने की पुलिस को सूचना दी. बाद में मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो इस दौरान एक बदमाश ने अवर निरीक्षक के ऊपर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल बाल बच गए.

छानबीन में जुटी पुलिस: गोलीबारी के बाद सभी आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर लेने और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.

"पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. फिलहाल फायरिंग करने वाले आरोपितों की पहचान हो गई है, पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी."- विजय यादवेंद्रू, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी थाना

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में महिला पुलिस के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, कमरे में मौजूद उसका भाई जख्मी, पटना रेफर - Firing in Masaurhi

चुनाव में मिली हार तो नवनिर्वाचित PACS अध्यक्ष को मार दी गोली, घर में घुसकर लाठी-डंडों से बेटे को भी पीटा

पटना: मंगलवार को पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी हुई है. प्लेटफार्म नंबर 2 के पास चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने दशहत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की है. वहीं, सूचना पर जब मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो अवर निरीक्षक के ऊपर भी गोली चला दी.

दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चार से पांच अपराधियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस दौरान जीआरपी ने मसौढ़ी थाने की पुलिस को सूचना दी. बाद में मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो इस दौरान एक बदमाश ने अवर निरीक्षक के ऊपर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल बाल बच गए.

छानबीन में जुटी पुलिस: गोलीबारी के बाद सभी आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर लेने और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.

"पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. फिलहाल फायरिंग करने वाले आरोपितों की पहचान हो गई है, पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी."- विजय यादवेंद्रू, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी थाना

ये भी पढ़ें:

मसौढ़ी में महिला पुलिस के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, कमरे में मौजूद उसका भाई जख्मी, पटना रेफर - Firing in Masaurhi

चुनाव में मिली हार तो नवनिर्वाचित PACS अध्यक्ष को मार दी गोली, घर में घुसकर लाठी-डंडों से बेटे को भी पीटा

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.