पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बिहार एकलव्य गेम्स 2020 का आयोजन किया गया है. 25 फरवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का 27 फरवरी को समापन होगा. बिहार एकलव्य गेम्स 2020 दो जगह पर, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. बिहार एकलव्य गेम्स का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं दूसरा दिन कीचड़ भरे मैदान में खेला गया.
कई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के ओपन ग्राउंड में फुटबॉल का मैच खेला गया. विभिन्न जिलों से आए बच्चों ने कीचड़ में ही फुटबॉल खेला. कीचड़ में फुटबॉल खेलते हुए खिलाड़ी बार-बार फिसल कर गिर रहे थे और कई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए. इस दौरान मैदान में कुव्यवस्था साफ दिखी. जहां कीचड़ थे, वहां बालू बिछाकर मैदान को दुरुस्त किया जा सकता था. लेकिन आयोजकों ने सिर्फ कोरम पूरा किया.
ये भी पढ़ें: हड़ताली शिक्षकों को CM नीतीश की हिदायत और नसीहत- अपना कर्तव्य न भूलें, हम आपका ख्याल रखेंगे
एकलव्य गेम्स का चौथा सीजन
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वरीय क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार एकलव्य गेम्स 2020 में 11 खेल विदा का आयोजन किया जा रहा है. यह एकलव्य गेम्स का चौथा सीजन है. इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों से बिहार खेल संघ की टीम और एकलव्य केंद्र की टीम शामिल हो रही है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के एक्सीलेंस को परखने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इस टूर्नामेंट में 752 खिलाड़ी, 130 कोच और 57 तकनीकी पदाधिकारी शामिल हुए हैं.