पटनाः बिहार के सभी 13 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 2362 करोड़ 27 लाख की राशि वेतन और पेंशन मद में शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दी है. सबसे अधिक मगध विश्वविद्यालय के लिए 367 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का निर्देश, सीएम ने की सीनेट की बैठक
महंगाई भत्ता एरियर के साथ मिलेगा वेतनः शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षा मित्र कर्मचारियों के लिए जो राशि स्वीकृत की है, वह वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए है. इसमें वेतन मद में 1132 करोड़ पांच लाख और पेंशन मद में 1230 करोड़ की राशि शामिल है. विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता जून और जुलाई माह के वेतन के साथ मिलेगी.
विश्वविद्यालय को स्वीकृत की गई राशिः जिन विश्वविद्यालयों के राशि मिलेगी उनमें पटना विश्वविद्यालय को 178 करोड़, मगध विश्वविद्यालय को 367 करोड़, बीआर ए बिहार विश्वविद्यालय को 354 करोड़, जे पी विश्वविद्यालय को 145 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि को 165 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 168 करोड़, टीएम बीयू को 245 करोड़. मिलेगा.
इन विश्वविद्यालयों को मिलेगी इतनी राशिः इसके अलावा एलएनएमयू को 264 करोड़, केएसडीएस को 86 करोड़, अरबी फारसी विश्वविद्यालय को 66 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 264 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 57 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय को 58 करोड़ की राशि वेतन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
4% बढ़कर मिलेगा मंहगाई भत्ताः आपको बता दें कि विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता एरियर के साथ वेतन का भुगतान होगा. इसके अलावा पहले 38% महंगाई भत्ता मिलता था जो अब 4% बढ़कर 42% हो गया है. सरकार की इस स्वीकृत के बाद विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच काफी खुशी है.