ETV Bharat / state

Bihar Education Department का निर्देश.. अपने बारे में पूरी जानकारी दे शिक्षक संगठन - ईटीवी भारत न्यूज

शिक्षा विभाग का नया निर्देश जारी हुआ है. अब बिहार के शिक्षक संगठन अपने-अपने संघ की पूरी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को उपलब्ध करानी होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:03 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब शिक्षा विभाग का नया आदेश फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शिक्षक संगठनों से अपने बारे में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद से फिर से शिक्षकों और शिक्षक संगठनों में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Protest: सिवान के 20 शिक्षकों पर गिरी गाज, केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई.. पटना के धरना प्रदर्शन में हुए थे शामिल

सभी संगठन देंगे अपना ब्यौरा : बता दें कि आदेश पत्र के अनुसार जिले में स्थित शिक्षक संगठनों के नाम, पद धारकों के नाम और उनकी पंजीयन संख्या को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश पत्र में शिक्षक संगठनों को संगठन का नाम, पंजीयन संख्या, राज्य स्तरीय अध्यक्ष का नाम, राज्य स्तरीय सचिव का नाम, जिला स्तरीय अध्यक्ष का नाम और जिला स्तरीय सचिव का नाम दर्ज कराना है. इन सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद शिक्षक संगठनों को पूरी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर उपलब्ध कराना होगा.

कई शिक्षकों पर गिरी है निलंबन की गाज : बता दें कि अभी हाल में ही राज्यकर्मी का दर्जा मांगने को लेकर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. इसके बाद से शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों और निर्देशों के प्रति शिक्षकों में रोष व्याप्त है. वहीं शिक्षा विभाग अपने आदेशों और निर्णयों के कारण कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है. कभी नई शिक्षक नियमावली, तो कभी शिक्षक भर्ती से डोमिसाइल को हटा देने का आदेश, तो कभी राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के निर्णय का शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब शिक्षा विभाग का नया आदेश फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शिक्षक संगठनों से अपने बारे में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद से फिर से शिक्षकों और शिक्षक संगठनों में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Protest: सिवान के 20 शिक्षकों पर गिरी गाज, केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई.. पटना के धरना प्रदर्शन में हुए थे शामिल

सभी संगठन देंगे अपना ब्यौरा : बता दें कि आदेश पत्र के अनुसार जिले में स्थित शिक्षक संगठनों के नाम, पद धारकों के नाम और उनकी पंजीयन संख्या को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश पत्र में शिक्षक संगठनों को संगठन का नाम, पंजीयन संख्या, राज्य स्तरीय अध्यक्ष का नाम, राज्य स्तरीय सचिव का नाम, जिला स्तरीय अध्यक्ष का नाम और जिला स्तरीय सचिव का नाम दर्ज कराना है. इन सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद शिक्षक संगठनों को पूरी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर उपलब्ध कराना होगा.

कई शिक्षकों पर गिरी है निलंबन की गाज : बता दें कि अभी हाल में ही राज्यकर्मी का दर्जा मांगने को लेकर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. इसके बाद से शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों और निर्देशों के प्रति शिक्षकों में रोष व्याप्त है. वहीं शिक्षा विभाग अपने आदेशों और निर्णयों के कारण कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है. कभी नई शिक्षक नियमावली, तो कभी शिक्षक भर्ती से डोमिसाइल को हटा देने का आदेश, तो कभी राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के निर्णय का शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.