पटना: बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के दो अलग-अलग जिलों के दो कॉलेजों को विभिन्न संकाय में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक विभिन्न वर्षो के लिए संबंधन प्रदान किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन के पकड़िया स्थित संस्कार भारती स्कूल ऑफ एजुकेशन को स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 -26 एवं 2024-27 के लिए अस्थाई संबंधन प्रदान किया है.
पढ़ें-Bihar Education department: शिक्षा विभाग ने समस्तीपुर के एक कॉलेज को दिया स्थाई संबंधन
इन विषयों में मिला संबंधन: बता दें कि इसके तहत कॉलेज के कला (पास एवं प्रतिष्ठा संकाय) में हिंदी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, अंग्रेजी, इतिहास, गृह विज्ञान एवं समाजशास्त्र, विज्ञान (पास एवं प्रतिष्ठा) में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित तथा वाणिज्य (पास एवं प्रतिष्ठा) में एकाउंटेंसी, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन और प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स विषय में संबंधन की अनुमति दी गई है. इससे अब छात्रों को राह और आसान हो गई है.
इस महाविद्यालय को मिला संबंधन: इसी प्रकार शिक्षा विभाग ने पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा स्थित अशर्फी कुंवर राम रतन राय महाविद्यालय को स्नातक कला संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 -26 से स्थाई संबंध प्रदान किया है. इसके तहत विभाग में कला (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित, अर्थ शास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, इतिहास, दर्शन शास्त्र, संगीत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान और प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति समेत कुल 15 विषयों में संबंधन प्रदान किया गया है.