पटना : शिक्षा विभाग ने वैसे भवन हीन प्राथमिक/नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के लिए राशि जारी कर दी है. जिनके पास भवन निर्माण के लिए भूमि तो उपलब्ध है लेकिन भवन नहीं है. विभाग द्वारा इसके लिए एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया है. विभाग के अलॉटमेंट लेटर के अनुसार राज्य की वैसे 260 भवनहीन प्राथमिक/ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जिनकी भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है, उनका भवन निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें - Bihar Education Department : सीएम बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना, 2 दिनों में शुरू होगी राशि देने की कवायद
76 करोड़ 93 लाख की राशि स्वीकृत : इस भवन निर्माण में शौचालय, पेयजल और विद्युतीकरण की भी सुविधा रहेगी. भवन निर्माण के लिए प्रति विद्यालय 29 लाख 59 हजार रुपए तय किए गए. इसके अनुपात में कुल 260 भवनहीन विद्यालयों के लिए विभागीय स्तर पर 76 करोड़ 93 लाख 40 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 16 करोड़ 93 लाख 40 हजार रुपए की विमुक्ति का निर्देश जारी कर दिया गया है.
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का क्रियान्वयन संबंधित विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा किया जाएगा. योजना का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा राज्य स्तर पर राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद/ निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा किया जाएगा.
63 लाख की राशि स्वीकृत : वहीं दूसरी ओर, राज्य के विभिन्न स्कूलों के मध्य विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 के 557 विद्यार्थियों को 15 दिनों की आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने 63 लाख 16 हजार 380 रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए विमुक्ति का आदेश दे दिया है. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इन विद्यार्थियों को विषय के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी, जो प्रतिभागियों के गणितीय नींव को मजबूती प्रदान करेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी प्रसिद्ध गणितज्ञों के व्याख्यान को भी सुनेंगे. आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के कार्यकारी संयुक्त सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए 557 प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है.