पटना: छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत जिन नियोजन इकाइयों में अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हुई है, वहां 14 से 16 मार्च तक काउंसलिंग होगी. शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसी करीब 400 नियोजन इकाइयों को 1 मार्च तक मेरिट लिस्ट एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने निर्देश जारी किया है कि 365 पंचायत नियोजन इकाई और 33 प्रखंड नियोजन इकाइयों में विभिन्न वजहों से औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन अब तक नहीं हो पाया था. उन्हें एक मार्च तक एनआईसी के पोर्टल पर मेरिट लिस्ट अपलोड करना है. मेरिट लिस्ट पर आपत्ति प्राप्त करने और उनका निराकरण के बाद 8 मार्च तक फाइनल मेरिट लिस्ट एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करनी है.
इन नियोजन इकाइयों पर इस बार शिक्षा विभाग ने खास सख्ती दिखाते हुए यह स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर इसे संवैधानिक दायित्वों का उल्लंघन मानते हुए दोषी पदाधिकारी और संबंधित जनप्रतिनिधि के विरुद्ध प्रासंगिक अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.ॉ
ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रखंड नियोजन इकाई में 14 और 15 मार्च को काउंसलिंग होगी, जो जिला मुख्यालय में होगी. जबकि पंचायत नियोजन इकाई की काउंसलिंग 16 मार्च को होगी, जो प्रखंड मुख्यालय में होगी.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दिए निर्देश
आपको बता दें कि छठे चरण में अब तक तीन राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है, जिसमें करीब 43000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. उन्हें सरकार ने 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है, लेकिन छठे चरण में 365 पंचायत नियोजन इकाई और 33 प्रखंड नियोजन इकाइयों में अलग-अलग वजहों से अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हो पाई है और यही वजह है कि छठे चरण के तहत अब इन नियोजन इकाइयों में 14 से 16 मार्च के बीच काउंसलिंग का मौका शिक्षा विभाग ने दिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार 90 हजार शिक्षक बहाली मामला: दस्तावेजों की पुष्टि के लिए नहीं मिल रही मेरिट लिस्ट, कोर्ट को बताएगी सरकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP