पटना: बिहार के वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल विस्तार किया गया है. उनके कार्यकाल को अगले 2 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. उनकी सेवानिवृत्ती की तिथी अब 19 दिसंबर 2022 हो गई है. वो इसी वर्ष सेवानिर्वित होने वाले थे.
डीजीपी के कार्यकाल को लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा डबल्यू पी( सिविल) नंबर- 310/1996( प्रकाश सिंह और अन्य बनाम भारत सरकार और अन्य) में पारित आदेश दिनांक 22.09.2006 तथा आईए नंबर- 25307/2018 में पारित आदेश दिनांक 03.07.2018 के अनुसार में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गठित इम्पैनलमेंट समिति द्वारा अनुशंसित पैनल से पुलिस महानिदेशक(पुलिस प्रमुख) बिहार के पद पर नियुक्त संजीव कुमार सिंघल, भारतीय पुलिस सेवा(1988) कोउनके द्वारा भ्रभार ग्रहन करने की तिथि 20.12.2020 से दो वर्ष का कार्यकाल अर्थात दिनांक 19.12.2020 तक अथवा आगामा आदेश पर्यन्त, जो पहले हो तक अनुमान्य किया जाता है.
1998 बैच के हैं आईपीएस
बता दें कि एसके सिंघल 1988 बैच के आइपीएस हैं. वो बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के सेवानिर्वित होने के बाद डीजीपी बने हैं. हालांकि उनके डीजीपी बनने के बाद भी बिहार में अपराध का ग्राफ कम नहीं हुआ है. अभी के समय में चर्चित रूपेश हत्याकांड में सीएम भी उनपर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया है.