पटना: बिहार सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के टॉपर स्टूडेंट को विदेश में स्टडी कराएगी. यह बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी को पटना विमेंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए अब छात्रों को पढ़ने की चिंता नहीं होनी चाहिए, जो मेधावी छात्र हैं उनको पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Patna News: गंगा में अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स शुरू होगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की घोषणा
मेधावी छात्र विदेश पढ़ने जाएंगे : बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना विमेंस कॉलेज में बने नए ऑडिटोरियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बातें उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कही. तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के हित के लिए कृत संकल्पित है. राज्य सरकार राज्य के तमाम विश्वविद्यालय के टॉप 100 छात्रों को चयन करके अपने खर्चे पर विदेश में स्टडी कराएगी.
'छात्र चाहे जहां भी पढ़ना चाहे, वहां राज्य सरकार अपने खर्चे पर स्टडी कराएगी. राज्य सरकार 10 लाख नियुक्ति करने जा रही है. जिसमें से 3 नियुक्ति शिक्षकों की होगी. पटना यूनिवर्सिटी को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए.' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले' : तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि आयोजन में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित हैं. मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी. मुझे बहुत खुशी होगी अगर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाए तो. इसमें कोई राजनीति की बात नहीं है.
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो चाहेंगे वह संभव है' : इसके साथ तेजस्वी ने यह भी कहा कि यहां के छात्र भी चाहते हैं कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले. उन्होंने रविशंकर प्रसाद से मखातिब होते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं. क्योंकि यह कार्य भारत सरकार की एचआरडी मिनिस्ट्री कर सकती है. तेजस्वी का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो चाहेंगे वह संभव है.