पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है. दिक्कत तो एनडीए में है, जहां दो परिवार के लोग आपस में ही एक जगह के लिए लड़ रहे हैं. तेजस्वी का निशाना केंद्रीय मंंत्री पशुपति पारस और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान पर था. दोनों अलग-अलग दल के अध्यक्ष हैं और एनडीए में रहकर भी हाजीपुर सीट पर दावेदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'हमें दुख और पीड़ा हुई'..' रमेश बिधूड़ी पर भड़के तेजस्वी यादव
"सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है. कोई सोचता था कि जो साथ नहीं बैठते थे, वो अब साथ बैठने लगे हैं. समय पर सीट का समझौता हो जाएगा. खासकर बिहार में कोई समस्या नहीं है. दिक्कत तो एनडीए में है. जहां एक ही परिवार के दो लोग एक की जगह के लिए लड़ रहे हैं"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'महिला आरक्षण पर मोदी सरकार की मंशा ठीक नहीं': वहीं महिला आरक्षण बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों की नीयत साफ नहीं है. इसलिए यह लोग इस तरीके से बिल को लाए हैं. अगर नीयत साफ होती तो ओबीसी, एससी-एसटी महिलाओं को भी आरक्षण देने का काम करते. उन्होंने कहा कि जो संविधान का हवाला दे रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रावधान नहीं है तो बिहार मॉडल देख लें कि बिहार में किस तरीके से पिछड़े अति पिछड़े समाज की महिलाओं को आरक्षण देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.
रमेश बिधूड़ी को लेकर बीजेपी पर भड़के तेजस्वी: वहीं दिल्ली बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द का प्रयोग करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का यही आचरण है. जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था, इससे साफ यह दिखाता है कि एक गली के मवाली जैसे बात करते हैं, उसी तरीके से सदन में बीजेपी नेता बात कर रहे थे. जो लोग भाजपा में जाते हैं, वह सत्यवादी हरिश्चंद्र हो जाते हैं और उन पर किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपशब्द का प्रयोग करने वाले संसद पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं. यही अगर दूसरे पार्टी के सांसद या नेता होते तो बीजेपी वाले गला फाड़-फाड़कर कार्रवाई की मांग करते.
अपने खिलाफ चार्जशीट पर क्या बोले डिप्टी सीएम?: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया है. बिहार में वॉटर लॉगिंग की समस्या काफी देखने को मिलती है, यही कारण है कि ड्रेनेज सिस्टम की प्रॉपर व्यवस्था की जाए और उसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शिलान्यास किया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चार्जशीट तो होती रहती है, सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी हुई है. उससे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी कर चुके हैं कि यह सब होते रहता है.