ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय बिहार टीम की हुई घोषणा, 20 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज - विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट

20 फरवरी सेबीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आशुतोष अमन के नेतृत्व में बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है.

Vijay Hazare Trophy
विजय हजारे ट्रॉफी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:28 AM IST

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 9 फरवरी को लिए गए ओपन ट्रायल के बाद मुख्य टीम की घोषणा कर दी. 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष अमन कप्तान और बाबुल कुमार उपकप्तान बनाए गए हैं.

20 फरवरी से बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होगा. जिसमें बिहार अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को रेलवे से खेलेगी. दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को बिहार का दूसरा मुकाबला कर्नाटक से, 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से, 26 फरवरी को ओडिशा और 28 फरवरी को बिहार का पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला केरल से होगा. 8 और 9 मार्च को ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बिहार की टीम 13 फरवरी को बेंगलुरु के लिए रवाना होगी.

बिहार टीम के 22 सदस्य की सूची

आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उपकप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), विकास रंजन ( विकेटकीपर), अनुज राज, शशीम राठौर, राहुल कुमार, सकीबुल गनी, आकाश राज, मंगल महरूर, शब्बीर खान, सूरज कुमार कश्यप, समर कादरी, विकास पटेल, ऋषभ राज, अपूर्वा आनंद, शशि आनंद, बंशीधर, शिवम सिंह, लखन राजा, शिव राज.

Bihar cricket association
बिहार टीम के सदस्यों की सूची

सपोर्टिंग स्टाफ की सूची

  • कोच - सैयद तारिकर रहमान
  • सहायक कोच - प्रमोद कुमार
  • फिजियो- कुमार अभिषेक
  • ट्रेनर - गोपाल कुमार
  • मैनेजर - अजय कुमार
  • वीडियो एनालिस्ट कम लाइजन - अजीत कुमार चंदन
    Bihar cricket association
    बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक कृष्णा पटेल

यह भी पढ़ें - पटना: बिहटा में 25वीं शहीद इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, मंत्री और सांसद ने किया उद्घाटन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई ऑब्जर्वर देवांग गांधी, अभय करिजुला और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आमिर हाशमी, सदस्य संतोष कुमार त्रिपाठी और संजय रंजन सिन्हा द्वारा गहन मंथन करने के बाद 22 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की गई.

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 9 फरवरी को लिए गए ओपन ट्रायल के बाद मुख्य टीम की घोषणा कर दी. 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष अमन कप्तान और बाबुल कुमार उपकप्तान बनाए गए हैं.

20 फरवरी से बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होगा. जिसमें बिहार अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को रेलवे से खेलेगी. दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को बिहार का दूसरा मुकाबला कर्नाटक से, 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से, 26 फरवरी को ओडिशा और 28 फरवरी को बिहार का पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला केरल से होगा. 8 और 9 मार्च को ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बिहार की टीम 13 फरवरी को बेंगलुरु के लिए रवाना होगी.

बिहार टीम के 22 सदस्य की सूची

आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उपकप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), विकास रंजन ( विकेटकीपर), अनुज राज, शशीम राठौर, राहुल कुमार, सकीबुल गनी, आकाश राज, मंगल महरूर, शब्बीर खान, सूरज कुमार कश्यप, समर कादरी, विकास पटेल, ऋषभ राज, अपूर्वा आनंद, शशि आनंद, बंशीधर, शिवम सिंह, लखन राजा, शिव राज.

Bihar cricket association
बिहार टीम के सदस्यों की सूची

सपोर्टिंग स्टाफ की सूची

  • कोच - सैयद तारिकर रहमान
  • सहायक कोच - प्रमोद कुमार
  • फिजियो- कुमार अभिषेक
  • ट्रेनर - गोपाल कुमार
  • मैनेजर - अजय कुमार
  • वीडियो एनालिस्ट कम लाइजन - अजीत कुमार चंदन
    Bihar cricket association
    बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक कृष्णा पटेल

यह भी पढ़ें - पटना: बिहटा में 25वीं शहीद इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, मंत्री और सांसद ने किया उद्घाटन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई ऑब्जर्वर देवांग गांधी, अभय करिजुला और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आमिर हाशमी, सदस्य संतोष कुमार त्रिपाठी और संजय रंजन सिन्हा द्वारा गहन मंथन करने के बाद 22 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की गई.

Last Updated : Feb 11, 2021, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.