ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह: 24 घंटे में 84 लोगों की मौत, 13374 नए संक्रमितों की पुष्टि - भारत में कोविड 19

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को 13374 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 घंटे में 84 लोगों ने दम तोड़ा है.

updatebihar-corona-virus-update
updatebihar-corona-virus-update
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:24 PM IST

पटना: बिहार में बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें

राज्य में बीते 24 घंटे में 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 40 हजार 236 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.09 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 84 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2391 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2207 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें

ये भी पढ़ें: बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

गया में 1133, सारण में 589, औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, भागलपुर में 454, पश्चिमी चंपारण में 547 , मुजफ्फरपुर में 490, पूर्णिया में 548, वैशाली में 220, नवादा में 209, सीवान में 348, पूर्वी चंपारण में 218, कटिहार में 278, मुंगेर में 272, नालंदा में 209, गोपालगंज में 166, सुपौल 427, रोहतास में 349, जमुई में 129, मधेपुरा में 226, शेखपुरा में 100 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह: 24 घंटे में 84 लोगों की मौत, 13374 नए संक्रमितों की पुष्टि

पटना: बिहार में बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें

राज्य में बीते 24 घंटे में 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 40 हजार 236 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.09 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 84 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2391 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2207 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ें

ये भी पढ़ें: बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

गया में 1133, सारण में 589, औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, भागलपुर में 454, पश्चिमी चंपारण में 547 , मुजफ्फरपुर में 490, पूर्णिया में 548, वैशाली में 220, नवादा में 209, सीवान में 348, पूर्वी चंपारण में 218, कटिहार में 278, मुंगेर में 272, नालंदा में 209, गोपालगंज में 166, सुपौल 427, रोहतास में 349, जमुई में 129, मधेपुरा में 226, शेखपुरा में 100 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.