पटना: बिहार में कोरोना (Corona in bihar) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,090 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 23 संक्रमितों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें - Black Fungus In Patna: बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 19 नए मामले, 3 की मौत
24 घंटे में 1106 नए मामले आए सामने
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 143 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में 13 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से कम नए संक्रमित की पहचान हुई है. पश्चिमी चंपारण में 9, बक्सर में 9, नालंदा में 8, जमूई में 7, गया में 6, कैमूर में 6, भोजपुर में 5, रोहतास में 5, अरवल में 4, शेखपुरा में 4, बांका में 3, शिवहर में 3, जहानाबाद में 2 नए संक्रमित मिले हैं.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,13,446🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,95,562 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,308. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.80 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/qMog4tpaHR
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 4, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,13,446🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,95,562 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,308. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.80 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/qMog4tpaHR#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 4, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,13,446🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,95,562 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,308. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.80 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/qMog4tpaHR
24 जिलों में 100 से कम नए मामले
अररिया में 52, सीवान में 51, मुजफ्फरपुर में 47, औरंगाबाद में 12, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 16, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण में 40, गोपालगंज में 19, कटिहार में 26, खगड़िया में 25, किशनगंज में 27, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 34, मुंगेर में 31,, नवादा में 41, पूर्णिया में 51, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 55, सारण में 41, सीतामढ़ी में 20, , सुपौल में 46, वैशाली में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत
राज्य में शुक्रवार को कुल 1,13,446 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,238 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें - Black Fungus: फ्रिज, कूलर और AC से भी बढ़ता है ब्लैक फंगस का खतरा, रखें घर की सफाई
सक्रिय मरीजों की संख्या 11,430
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 10,308 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,319 तक पहुंच गई है.