पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या कम होने लगी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 1,174 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 3,100 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 59 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में सोमवार को 1,174 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी.
ये भी पढ़ें...बिहार सरकार का दावा फेल, कोरोना के मामले कम होते ही फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन
24 घंटे में 1174 नए मामले आए सामने
राज्य में सोमवार को पटना को छोड़कर किसी भी जिले में 100 से अधिक संक्रमित नहीं मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,174 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 132 नए संक्रमित मिले हैं जबकि गोपालगंज में 40, कटिहार में 62, नालंदा-सुपौल में 44-44 तथा मुजफ्फरपुर में 56 नए कोरोना संक्रमित मिले.
ये भी पढ़ें...नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: अभी नहीं होगा पंचायत चुनाव, देखिए क्या बोले पंचायती राज मंत्री
रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत
राज्य में मंगलवार को कुल 1,08,347 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,100 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,08,347 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,88,462 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 14,250 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/ANauVzpwJ9
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 1, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,08,347 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,88,462 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 14,250 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/ANauVzpwJ9#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 1, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,08,347 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,88,462 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 14,250 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/ANauVzpwJ9
सक्रिय मरीजों की संख्या 14,250
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 14,250 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,222 तक पहुंच गई है.