पटनाः देश सहित राज्य में व्यापार के विकास के लिए बिहार के पटना सिटी के गायघाट स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग का शिलान्यास शनिवार को किया गया. इस मौके पर केन्दीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री मंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, सोनपुर विधायक रामानंद प्रसाद, पटना की मेयर सीता साहू समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर: गंगा में जहाज चलाने की योजना, नहर खोदकर बनाया जा रहा रास्ता
इसके साथ ही वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के जहाज मंत्री खलीदमहमूद के द्वारा सारण जिला स्थित कालू घाट पर इंटरनेशनल बंदरगाह का शिलान्यास किया गया.
केंद्रीय और राज्य मंत्रियों ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखा कर ट्रायल के रूप में गाय घाट स्थित भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री कार्गो (पानी जहाज) पर FCI का 2 सौ टन चावल लदा पोत को रवाना किया. यह कार्गो जल मार्ग द्वारा पटना से हल्दिया के रास्ते बांग्लादेश होते हुए पांडु (गौहाटी) तक जाएगी. इसमें कुल एक महीने का समय लगेगा.
इसे भी पढ़ें- पटनाः यात्री और मालवाहक वाहनों को अब जहाज से कराया जाएगा गंगा पार, केंद्र सरकार ने दिए 2 जहाज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP