पटनाः पुलिस के द्वारा जनाधिकार पार्टी के संरक्षक और नेता पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व सांसद पप्पू यादव के हाउस अरेस्ट किए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस कार्रवाई पर राज्य सरकार के घेरते हुए कहा कि यहां अंधेर नगरी हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
कांग्रेस ने पूछा - रूडी पर कार्रवाई क्यों नहीं?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में एक ओर जहां महामारी से निपटने में सरकार फेल हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी का जो भी नेता आम जनता का सहयोग कर रहे हैं, उन पर गाज गिराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार को दर्जनों एंबुलेंस रखने वाले सांसद राजीव प्रताप रूडी पर कार्रवाई करनी चाहिए. जिसने इसको उजागर किया, उसी पर कार्रवाई हो रही है.
"सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी है. नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है या फिर उन पर मुकदमा किया जा रहा है. सरकार द्वारा दी गई इस कार्रवाई का कांग्रेस निंदा करती है." राजेश राठौर. कांग्रेस प्रवक्ता
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार अस्पतालों और श्मशानों का दौरा कर रहे हैं. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बयान में कहा था कि पप्पू यादव को कानून से कोई वास्ता नहीं है. जिसके बाद यादव पर कई मुकदमे दर्ज हुए थे.