ETV Bharat / state

महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश? भक्त चरण दास ने दिया ये जवाब - कांग्रेस में टूट

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस में जो लोग टूट की बात कह रहे हैं वे बाहरी हैं. कांग्रेस तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने इस संबंध में नीतीश से बात नहीं की है.

bihar congress in charge bhakta charan das
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 8:20 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास सोमवार को पटना पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस में टूट की खबरों को अफवाह बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर चरण दास ने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार किया.

चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है. हम जिस गठबंधन में थे उसी में हैं. जहां तक नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की बात है तो कांग्रेस में किसी भी स्तर पर इस संबंध में बात नहीं हुई है. न बिहार और न दिल्ली के कांग्रेस के किसी नेता ने इस संबंध में नीतीश से बात की. यह सब सिर्फ भ्रम है.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

बाहरी कर रहे कांग्रेस में टूट की बात
चरण दास ने बिहार कांग्रेस में टूट की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जो टूट की बात कर रहे हैं वे कांग्रेस में नहीं हैं. बाहर के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के किसी नेता ने टूट की बात नहीं की. कुछ नेता और कार्यकर्ता बिहार नेतृत्व से नाराज हो सकते हैं. इसके लिए आपस में संवाद होगा. अगर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच कोई समस्या है तो उसे सुलझाया जाएगा.

कांग्रेस नहीं करती तोड़फोड़
हम तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते. तोड़फोड़ का काम बीजेपी करती है. बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई तो ठेका लिया कि राज्यों में तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बनानी है. मध्यप्रदेश, नॉर्थ इस्ट और कर्नाटक में ऐसा किया गया. बीजेपी के पास अनाप-सनाप पैसा आ गया है. आज भी कांग्रेस जोड़तोड़ का काम नहीं करती. न ही हम ऐसा करेंगे. अपनी पार्टी मजबूत करने में जो जरूरी कदम होगा वो उठाएंगे.

पटना: बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास सोमवार को पटना पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस में टूट की खबरों को अफवाह बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर चरण दास ने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार किया.

चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है. हम जिस गठबंधन में थे उसी में हैं. जहां तक नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की बात है तो कांग्रेस में किसी भी स्तर पर इस संबंध में बात नहीं हुई है. न बिहार और न दिल्ली के कांग्रेस के किसी नेता ने इस संबंध में नीतीश से बात की. यह सब सिर्फ भ्रम है.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

बाहरी कर रहे कांग्रेस में टूट की बात
चरण दास ने बिहार कांग्रेस में टूट की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जो टूट की बात कर रहे हैं वे कांग्रेस में नहीं हैं. बाहर के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के किसी नेता ने टूट की बात नहीं की. कुछ नेता और कार्यकर्ता बिहार नेतृत्व से नाराज हो सकते हैं. इसके लिए आपस में संवाद होगा. अगर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच कोई समस्या है तो उसे सुलझाया जाएगा.

कांग्रेस नहीं करती तोड़फोड़
हम तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते. तोड़फोड़ का काम बीजेपी करती है. बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई तो ठेका लिया कि राज्यों में तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बनानी है. मध्यप्रदेश, नॉर्थ इस्ट और कर्नाटक में ऐसा किया गया. बीजेपी के पास अनाप-सनाप पैसा आ गया है. आज भी कांग्रेस जोड़तोड़ का काम नहीं करती. न ही हम ऐसा करेंगे. अपनी पार्टी मजबूत करने में जो जरूरी कदम होगा वो उठाएंगे.

Last Updated : Jan 11, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.