पटना: बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन महागठबंधन के घटक दलों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं और जो मीडिया में जो खबर चल रही है, उन सब पर ध्यान नहीं देना है. बिहार में सरकार मजबूती से चल रही है और महागठबंधन एकजुट है. महाराष्ट्र की घटना को लेकर भी सीएम ने सभी विधायकों को सतर्क रहने की नसीहत दी. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वह तो पहले से कह रहे थे कि चार्जशीट में उनका भी नाम डाला जाएगा.
नीतीश कुमार ने सुनील सिंह को हड़काया: महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में नीतीश कुमार ने आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को जमकर हड़काया. उन्होंने कहा कि कोई प्रॉब्लम हो तो हमसे मिलें, बेवजह मीडिया में बयान ना दें. वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का नाम लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें चेताया. सीएम ने कहा कि जब अमित शाह से मिलना है तो फिर महागठबंधन में क्यों हैं?
सीएम के कहने पर सुनील सिंह ने अपनी सीट पर खड़े होकर कहा कि मैंने अमित शाह से मुलाकात नहीं की. उस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने फेसबुक पर देखा है. उनका इशारा छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तरफ था. इस बात से सुनील सिंह नाराज हो गए और कहा यदि मैं गलत हूं तो आप गोली मरवा दें.
सीएम ने विधायकों से सतर्क रहने की अपील की: महाराष्ट्र में जिस प्रकार से एनसीपी में बड़ी टूट हुई है और बिहार में भी जेडीयू में भी टूट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, वैसे में मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कहां से इतना पैसा आया है, यह सब कुछ समझने की जरूरत है. पैसे के बल पर बीजेपी कुछ भी करवाना चाहती है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.
वहीं, बैठक के बाद वामदल, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के नेताओं ने जानकारी ने बताया कि बैठक में सीएम ने सभी से एकजुट रहने की अपील की है. वहीं सुनील सिंह को लेकर माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि मुख्यमंत्री आरजेडी एमएलसी से बहुत नाराज थे. सीपीआई विधायक अजय कुमार ने भी कहा कि सुनील सिंह और कई नेताओं का नाम लेकर मुख्यमंत्री ने सभी को चेताया है.
"सुनील जी ने जो बात कही थी, उसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज तो थे लेकिन कुछ सुझाव दिए हैं. वह अंदरुनी मामला है. सीएम का जोर एकजुटता पर था"- संदीप सौरभ, विधायक, सीपीआई माले
"मुख्यमंत्री ने सुनील सिंह और कई लोगों का नाम लेकर कहा कि आप लोग प्रेस में ज्यादा मत जाइये. कोई दिक्कत हो तो मेरे पास आइये. इस पर सुनील सिंह ने कहा कि मैंने कोशिश की थी "- अजय कुमार, विधायक, सीपीआई
आरजेडी-जेडीयू ने क्या कहा?: उधर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद सफाई दी और कहा कि हम तो बोलते थे मेरा नाम भी चार्ज शीट में डाला जाएगा, इसलिए इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वहीं जेडीयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि बीजेपी आक्रमक है लेकिन जो बीजेपी चाह रही है, बिहार में वह होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम ने बैठक के दौरान साफ कहा कि बीजेपी विपक्षी पार्टी को तोड़ने के लिए 100-200 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है, लिहाजा सचेत रहने की जरूरत है.