पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट से सीधे बोधगया रवाना हो गए हैं. जहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. वहीं गया से लौटने के बाद सीएम पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भी आज शामिल होंगे.
दिल्ली दौरे से आज लौटेंगे नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 दिसंबर को दिल्ली गए थे. दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक में शामिल हुए और 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पार्टी के सभी सांसद शामिल हुए थे. दिल्ली दौरे का आज चौथा दिन है और आज पटना लौट रहे हैं. बिहार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री कई कार्यक्रम में आज शामिल होंगे.
बड़ा फैसला ले सकते हैं सीएम: सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की बुलाई है. ऐसे में एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री फिर से दिल्ली बैठक में भाग लेने जाएंगे. जेडीयू की साल में एक बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाती है. इसलिए पार्टी के लिए यह अहम बैठक है.
दिल्ली में होगी जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक: पहले चर्चा थी कि पटना में यह बैठक होगी लेकिन अब बैठक दिल्ली में हो रही है और उसकी तैयारी भी शुरू है. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 99 सदस्य हैं, वहीं राष्ट्रीय परिषद में 200 सदस्य हैं यानी पार्टी के सभी विधायक सभी सांसद सभी राज्यों के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे. नीतीश कुमार राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
दलाई लामा से नीतीश कुमार की मुलाकात: इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है और उसके बाद ही नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है. आने वाले समय में राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं. इसलिए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री का बोधगया का आज का कार्यक्रम भी है. जहां दलाई लामा से उनकी मुलाकात भी होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
क्या नीतीश कुमार होंगे विपक्ष का चेहरा? उमेश कुशवाहा ने दिया जवाब