पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में आज एक बार फिर लोगों की शिकायत सुनेंगे और उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. विपक्षी एकजुटता मुहिम के कारण पिछली बार जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था. 2 सप्ताह बाद लोगों को एक बार फिर से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री के सामने रखने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Janta Darbar: सीएम नीतीश कुमार ने 107 लोगों की सुनी समस्या, समाधान का दिया भरोसा
इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उनमें से अधिकांश उनका खुद का विभाग है. सीएम आज गृह विभाग, कारा विभाग, निगरानी विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे. जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायत इन्हीं विभागों से आता है.
मंत्री और सचिव भी रहेंगे मौजूद: जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे. साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में जिला प्रशासन उन्हीं लोगों को लेकर पहुंचेगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए हॉल में आज भी लगेगा.
सीमित संख्या में जुटेंगे लोग: जनता दरबार में कोरोना काल से ही सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जा रहा है और आज भी सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जाएगा. सीमित संख्या में लोगों को बुलाए जाने के कारण और लगातार जनता दरबार स्थगित रहने के कारण एक साल से भी अधिक समय पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भी जनता दरबार में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है और इससे निराश होकर बड़ी संख्या में लोग जनता दरबार के बाहर भी पहुंचते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें जनता दरबार में जाने नहीं देते देता है, जिससे निराश होकर लौटना पड़ता है.