ETV Bharat / state

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, आयकर रिटर्न की तिथि बढ़ाने का आग्रह

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इसके जरिये आयकर रिटर्न की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया गया है. साथ ही ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तिथि को भी बढ़ाने की अपील की गई है.

patna
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:48 PM IST

पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आयकर विभाग और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसके जरिये अनुरोध किया गया है कि आयकर विवरणी दाखिल करने के सीमा समय को 3 महीने के लिए विस्तार किया जाए.

तेजी से फैल रहा संक्रमण
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण परेशानी का सामना सभी को करना पड़ता है. कई कार्यालयों के समान कामकाज को स्थगित कर, उसे आगे बढ़ा दिया गया है. वर्तमान समय में बिहार में स्थिति और खराब हो गई है.

16 जिले बाढ़ से प्रभावित
पीके अग्रवाल ने बताया कि लोग कोरोना से तो परेशान हैं. दूसरी ओर बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में 16 से अधिक जिले में करीब 70.40 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में करदाताओं को सभी तरह के आवश्यक कागजात को एकत्रित कर समय पर आयकर विवरणी दाखिल करना असंभव है. इसलिए हम ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.

तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध
पीके अग्रवाल ने कहा कि इसके जरिये उनसे अनुरोध किया गया है कि वित्तीय वर्ष 19-20 का आयकर रिटर्न जमा करने और वित्तीय वर्ष 19-20 के ऑडिट रिपोर्ट को जमा करने की तिथि को 3 माह के लिए विस्तार किया जाए. साथ ही आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234 एफ के प्रावधानों को वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए निलंबित किया जाए.

पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आयकर विभाग और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसके जरिये अनुरोध किया गया है कि आयकर विवरणी दाखिल करने के सीमा समय को 3 महीने के लिए विस्तार किया जाए.

तेजी से फैल रहा संक्रमण
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण परेशानी का सामना सभी को करना पड़ता है. कई कार्यालयों के समान कामकाज को स्थगित कर, उसे आगे बढ़ा दिया गया है. वर्तमान समय में बिहार में स्थिति और खराब हो गई है.

16 जिले बाढ़ से प्रभावित
पीके अग्रवाल ने बताया कि लोग कोरोना से तो परेशान हैं. दूसरी ओर बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में 16 से अधिक जिले में करीब 70.40 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में करदाताओं को सभी तरह के आवश्यक कागजात को एकत्रित कर समय पर आयकर विवरणी दाखिल करना असंभव है. इसलिए हम ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.

तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध
पीके अग्रवाल ने कहा कि इसके जरिये उनसे अनुरोध किया गया है कि वित्तीय वर्ष 19-20 का आयकर रिटर्न जमा करने और वित्तीय वर्ष 19-20 के ऑडिट रिपोर्ट को जमा करने की तिथि को 3 माह के लिए विस्तार किया जाए. साथ ही आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234 एफ के प्रावधानों को वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए निलंबित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.