पटना: बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए गए हैं. इन आंकड़ों को लेकर सियासी बयानबाजी चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जातीय गणना रिपोर्ट को सरकार विधानमंडल में पेश करेगी. सबकी राय लेकर आगे का काम किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी जवाब दियाऔर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census : 'हिम्मत है तो 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रकाशित करें'..जातीय गणना पर सम्राट चौधरी ने दी चुनौती
सदन में रखे जाएंगे जातीय गणना के आंकड़े : जेपी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, जातीय सर्व की रिपोर्ट को हाउस (विधानसभा) में रखा जाएगा. हर बिंदु पर सबकी राय लेकर आगे का काम किया जाएगा. आज जाति आधारित गणना को लेकर पूरे देश में मांग उठ रही है. बहुत अच्छा है जो हम लोगों ने करवा दिया है. अन्य राज्यों में भी इसकी पूरी चर्चा हो रही है.
सम्राट चौधरी पर भड़के नीतीश : बता दें की बीजेपी ने जातीय गणना के आंकड़ों में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है. सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने यादव की संख्या को बढ़ाया. इस आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''इसका कोई मतलब नहीं है. सम्राट चौधरी के बाप को सबसे ज्यादा इज्जत हमने दिया, उम्र कम था, फिर भी उन्हें हमने विधायक और मंत्री बनाया. इसके बाद लालू यादव ने सम्राट चौधरी को मंत्री बनाया. सम्राट चौधरी को कोई सेंस नही है. वो रोज पार्टी बदलता है. उन लोगों की चर्चा मत कीजिये."
नीतीश ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रिय दलों को समाप्त करने के बयान पर कहा कि, उन लोगों (बीजेपी) ने मीडिया को अपने कब्जे में कर लिया है. गलत प्रचार कर रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं. इसलिए उन लोगों के किसी बयान को मैं नहीं सुनता हूं. हम सबको एकजुट कर रहे हैं और अगर जनता निर्णय ले लेगी तो इन लोगों से मुक्ति मिल जाएगी और देश काफी आगे बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav On Caste Census: 'कैंसर का इलाज सिर दर्द की दवा खाने से नहीं होगा..' जातीय गणना पर लालू यादव का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग, जानें किन-किन राज्यों में है यह व्यवस्था