पटना: बिहार विधानसभा में आज बजट पेश होने जा रहा है. इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी और सुरेन्द्र यादव को लेकर सदन के अंदर जमकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया, लेकिन बीजेपी सदस्यों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2023: 'नीतीश-तेजस्वी सरकार के कटोरा मॉडल बजट से कोई उम्मीद नहीं', BJP प्रवक्ता का बड़ा हमला
बिहार विधानसभा का बजट सत्र : दरअसल, इसराइल मंसूरी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में हत्या के मामले में आरोप लगे हैं. बीजेपी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बीजेपी सदस्यों की मांग थी कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इधर हंगामे के बीच सीएम नीतीश ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने कक्ष में बुलाया और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद सदन में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब भी दिया गया. लेकिन बीजेपी सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए.
''पंचायत प्रतिनिधि से चुनाव लड़कर हम यहां आए है. मेरी छवि के बारे में सभी जानते है. भगवान का आशिर्वाद है मुझ पर. जब घटनास्थल पर अपराधी ऑन द स्पॉट पकड़ा गया है, तो ये जांच का मामला है. अपराधी किसके साथ जुड़ा हुआ है, जांच होगा, सच सामने आ जाएगा.'' - इसराइल मंसूरी, मंत्री, बिहार सरकार
माफी मांगे सुरेन्द्र यादव- बीजेपी : दूसरी तरफ सुरेंद्र यादव द्वारा अग्निवीर को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी विधायक का गुस्सा सदन में देखने को मिला. बीजेपी का कहना है कि मंत्री सुरेंद्र यादव को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. बिहार विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि जब तक सरकार दोषी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हम सदन के बाहर और अंदर हंगामा करते रहेंगे.
2 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री: हालांकि सदन में हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यावाही दो बजे तक के लिए स्थगिक कर दी गई. दो बजे विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू होगी. दो बजे वित्त मंत्री विजय कुमार सिन्हा बिहार का बजट 2023-24 पेश करेंगे.