पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी सत्र से स्कूलों में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा (Bihar Board will Conduct Class 9th Examination) का आयोजन कराने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना बोर्ड द्वारा सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है. परीक्षा 26 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है और 3 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. प्रायोजित परीक्षा भी बोर्ड द्वारा अगले दिन 4 मार्च को आयोजित करायी जाएगी. अब तक बोर्ड द्वारा पहली स्तरीय परीक्षा मैट्रिक परीक्षा ली जाती रही है.
यह भी पढ़ें- लखीसरायः कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 25 केंद्र
बोर्ड ने कहा है कि बीएसईबी के अंतर्गत सभी विद्यालय जिसमें नौवीं के छात्र-छात्राओं ने साल 2021 में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उसके आधार पर वह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में बैठने की अहर्ता रखते हैं, उन विद्यालयों में आगामी सत्र से नौवीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे सभी विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य के साथ सुविधानुसार 7 फरवरी को एक पूर्व समीक्षा बैठक की जाएगी. तैयारी की सभी जानकारी 10 फरवरी तक विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड से जुड़े विद्यालयों में इसी सत्र से नौवीं की वार्षिक परीक्षा आयोजन कराने की स्वीकृति दी है. इस बाबत बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य के 70 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में पढ़ाई करते हैं और इनके द्वारा पहली स्तरीय परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली मैट्रिक परीक्षा होती है. जिस वजह से यह छात्र परीक्षा के स्वरूप से अधिक परिचित नहीं होते हैं. इस वजह से कई विद्यार्थी सीधे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा देने के क्रम में अपनी मेधा के अनुरूप प्रदर्शन करने में कठिनाई महसूस करते हैं.
बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक की परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का प्रथम सोपान है. ऐसे में बिहार बोर्ड आगामी सत्र से विद्यालयों में नौवीं की परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षाएं अभ्यास के रूप में है. वह जिससे वह अनुभव प्राप्त कर परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा में भी अपनी मेधा के अनुसार उचित प्रदर्शन करने में सफल हो. बिहार बोर्ड ने कहा है कि यह परीक्षा का आयोजन समिति द्वारा मैट्रिक के लिए आयोजित सेंट अप परीक्षा के जैसा ही किया जाएगा, लेकिन इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के साथ-साथ ओएमआर उत्तर पत्रक बिहार बोर्ड द्वारा ही आपूर्ति कराए जाएंगे.
इसके अलावा शेष व्यवस्था विद्यालय स्तर पर सादी उत्तर पुस्तिका, अन्य सामग्री परीक्षा संचालन की संपूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ कदाचार रहित परीक्षा के लिए योग्य वीक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य का निष्पादन करते हुए सफल छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराई जाएगी. बिहार बोर्ड द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक विद्यालयों के प्रधान को परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 26 फरवरी से 2 दिन पहले यानी कि 24 फरवरी को उपलब्ध कराई जाएगी.
बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी. 27 फरवरी और 1 मार्च को छोड़कर 26 फरवरी से 4 मार्च तक परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे तक चलेगी. 26 फरवरी को पहली पाली की परीक्षा विज्ञान विषय की होगी और दूसरे पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. 28 फरवरी को पहली पाली में सोशल साइंस और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 2 मार्च को पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. 3 मार्च को पहली पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. 4 मार्च को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई है. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के दौरान पहला 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए निर्धारित किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP