पटनाः इस बार मैट्रिक रिजल्ट में टॉप करने वाले छात्रों का बल्ले-बल्ले है. बिहार बोर्ड टॉप आने वाले छात्रों को सम्मानित करने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि BSEB Matric Result बुधवार को जारी किया जा रहा है, ऐसे में छात्रों को यह पता होना चाहिए कि टॉप करने वालों को क्या लाभ मिलेगा. इंटर टॉपर्स की तरह मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वालों को Bihar Board पुरस्कृत करने का काम करेगा.
यह भी पढ़ेंः Bihar Board 12th Topper: चना बेचने वाले के बेटे चंदन ने किया कमाल, आर्टस में बना बिहार का 5वां टॉपर
नकद पुरस्कार के साथ कई सुविधाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) इसकी घोषणा कर चुकी है कि इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी टॉप करने वाले छात्र को बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें नकद पुरस्कार के साथ-साथ कई सारी सुविधा दी जाएगी. छात्रों को आने वाले समय में इससे काफी लाभ मिलने वाले हैं.
लैपटॉप और ई-बुक रीडरः बिहार बोर्ड पटना (BSEB Patna) की ओर जानकारी मिली है कि इसबार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करेगा उसे बोर्ड की ओर से निश्चित पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार में नकद, लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई में काफी मदद मिलने वाली है.
एक लाख रुपए का नकद पुरस्कारः बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए नकद, लैपटॉप और ई-बुक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसके बाद सेकेंड टॉपर को 50 हजार रुपए नकद लैपटॉप और ई-बुक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. थर्ड टॉपर को 25 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और ई-बुक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. वहीं 4th और 5th टॉपर को 15-15 हजार रुपए नकद और लैपटॉप दिया जाएगा.