ETV Bharat / state

BBOSE परीक्षा का जुलाई में होगा आयोजन, उसी महीने रिजल्ट भी हो जाएगा जारी

बिहार बोर्ड के तहत बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की ओर से द्वितीय माध्यमिक परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. इस परीक्षा के संचालन की जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को दी गई है. अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जुलाई के शुरुआत में परीक्षा संपन्न कराकर उसी महीने के अंत तक परिणाम भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:30 PM IST

बिहार बोर्ड की बीबाॅस परीक्षा जुलाई में

पटना: बिहार सरकार का शिक्षा विभाग ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित द्वितीय माध्यमिक परीक्षा 2022 के संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को प्राधिकृत किया है. ऐसे में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 16867 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने परीक्षा का जुलाई के शुरुआत में आयोजित कराने का निर्णय लिया है और उसी माह अंत तक रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: BBOSE: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने किया स्पष्ट, किसी और वेबसाइट पर न करें भरोसा

पिछले साल ही होनी थी परीक्षा: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की द्वितीय परीक्षा बीते वर्ष में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश या नहीं हो पाई. इसके आयोजन का जिम्मा बिहार बोर्ड को सौंपा गया है. इसके लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की पद्धति के अनुसार इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व डमी एडमिट कार्ड निर्गत करेगा. ताकि यदि इसमें कोई त्रुटि है तो उसमें सुधार किया जा सके.

"इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 16867 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने परीक्षा का जुलाई के शुरुआत में आयोजित कराने का निर्णय लिया है और उसी माह अंत तक रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी" - आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

BBOSE के पास क्वेश्चन सेट करने का अधिकार: आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के लिए क्वेश्चन सेट करने का अधिकार बीबॉस के पास ही है. मैट्रिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का कोई अलग से यूनिक आईडी कोड जनरेट करके नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह सिर्फ बिहार बोर्ड से संबंधित डायरेक्ट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ही लागू होता है.

एसटीइटी काॅमर्स का जल्द जारी होगा परिणाम: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बीते दिनों जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी कॉमर्स की परीक्षा आयोजित की थी. उसका रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. विगत 1 सप्ताह के अंदर ही यह रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा और रिजल्ट लगभग तैयार हो गया है. मेधा सूची तैयार की जा रही है. रिजल्ट प्रकाशन का कार्य आखिरी दौर में चल रहा है.

बिहार बोर्ड की बीबाॅस परीक्षा जुलाई में

पटना: बिहार सरकार का शिक्षा विभाग ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित द्वितीय माध्यमिक परीक्षा 2022 के संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को प्राधिकृत किया है. ऐसे में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 16867 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने परीक्षा का जुलाई के शुरुआत में आयोजित कराने का निर्णय लिया है और उसी माह अंत तक रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: BBOSE: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने किया स्पष्ट, किसी और वेबसाइट पर न करें भरोसा

पिछले साल ही होनी थी परीक्षा: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की द्वितीय परीक्षा बीते वर्ष में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश या नहीं हो पाई. इसके आयोजन का जिम्मा बिहार बोर्ड को सौंपा गया है. इसके लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की पद्धति के अनुसार इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व डमी एडमिट कार्ड निर्गत करेगा. ताकि यदि इसमें कोई त्रुटि है तो उसमें सुधार किया जा सके.

"इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 16867 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने परीक्षा का जुलाई के शुरुआत में आयोजित कराने का निर्णय लिया है और उसी माह अंत तक रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा. परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी" - आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

BBOSE के पास क्वेश्चन सेट करने का अधिकार: आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के लिए क्वेश्चन सेट करने का अधिकार बीबॉस के पास ही है. मैट्रिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का कोई अलग से यूनिक आईडी कोड जनरेट करके नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह सिर्फ बिहार बोर्ड से संबंधित डायरेक्ट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ही लागू होता है.

एसटीइटी काॅमर्स का जल्द जारी होगा परिणाम: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बीते दिनों जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी कॉमर्स की परीक्षा आयोजित की थी. उसका रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. विगत 1 सप्ताह के अंदर ही यह रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा और रिजल्ट लगभग तैयार हो गया है. मेधा सूची तैयार की जा रही है. रिजल्ट प्रकाशन का कार्य आखिरी दौर में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.